Shoaib-Akhtar-Names-T20-Most-Dangerous-Hitter

Shoaib Akhtar : पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर का नाम बताते हुए उसे  “स्पिनरों की मौत” बताया है। अख्तर इस खिलाड़ी को खेल के सबसे छोटे प्रारूप के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में से एक बताया।

अख्तर के मुताबिक़, यह बल्लेबाज़ कुछ ही गेंदों में मैच का रुख़ बदल सकता है। उसकी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी की क्षमता गेंदबाज़ों, खासकर स्पिनरों के लिए काल है।

Shoaib Akhtar ने बताया T20 का सबसे खतरनाक हिटर

Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जिस खिलाड़ी को टी-20 का सबसे खतरनाक हिटर बताया है न वो ट्रैविस हेड हैं और न सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), वो खिलाड़ी हैं, पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman)

पीटीवी स्पोर्ट्स से बात करते हुए, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान के फखर जमान को टी20 क्रिकेट का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बताया। अख्तर के अनुसार, फखर में अपने आक्रामक स्ट्रोक्स से अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की अद्भुत क्षमता है।

यह भी पढ़ें-अजब-गजब काम! महिला सोती है और लोग पैसे बरसाते हैं, रात की कमाई सुनकर रह जाएंगे दंग

अख्तर ने फखर को बताया “स्पिनरों की मौत”

अख्तर ने फखर जमान की तारीफ़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें “स्पिनरों की मौत” बताया। उन्होंने बताया कि जब फखर फॉर्म में होते हैं, तो कोई भी गेंदबाज़, खासकर स्पिनर, उन्हें रोक नहीं सकता। फखर स्पिन गेंदबाज़ों पर खूब जंचते हैं और उनकी धज्जियां उड़ा देते हैं।

अख्तर ने आगे कहा, “अगर वह सिर्फ़ 5 ओवर पर टिक जाएँ, तो पूरा मैच पलट सकते हैं। एक बार स्पिनर आ जाएँ, तो सबको पता होता है कि फखर क्या करेंगे। स्पिनर उनके सामने टिक नहीं सकते।” उन्होंने कहा कि फखर किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए एक बुरा सपना हैं।

टी-20 में शानदार हैं फखर जमान के आंकड़े

फखर जमान के आंकड़े टी20 क्रिकेट में उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं। 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 12 अर्धशतकों के साथ 2,077 रन बनाए हैं। सभी टी20 मैचों में, फखर ने 299 मैच खेले हैं और 135.78 के स्ट्राइक रेट के साथ 7,900 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

फखर ने टी-20 में तीन शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं। उनके ये आंकड़े उनकी क्षमता को दर्शाते हैं। अख्तर ने भविष्यवाणी की है कि14 सितंबर को एशिया कप में फखर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान हुआ बड़ा बम धमाका, एक की मौत, कई हुए जख्मी 

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...