टीम इंडिया की हार पर अख्तर ने छिड़का नमक
दरअसल 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42 ओवर में जीत के लिए लंकाई टीम के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी मेजबान टीम ने तो आफत मचाकर रख दी. ये मैच कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. हालांकि पाकिस्तानी फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वो श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाएंगे.
लेकिन चरिथ असलंका ने फैंस के सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. असलंका की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बाबर आजम की पूरी टीम पानी भरते हुए नजर आई. इस हार पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी काफी दुख जताया था और उनका भारत-पाकिस्तान का फाइनल देखने का भी सपना टूट गया था. लेकिन अब जब बांग्लादेश के खिलाफ भारत को हार देखनी पड़ी तो वो तंज कसने से पीछे नहीं रहे.
बांग्लादेश ने भारत को अच्छा फेंटा लगाया है
भारत की हार के बारे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि
‘भारत मैच हार गया है. आप ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी यहां खेलने आई है. पाकिस्तान की लोग आलोचना कर रहे थे कि पाकिस्तान ने मार खा ली श्रीलंका से, यार श्रीलंका की अच्छी टीम है. बुरी टीम तो नहीं है. बांग्लादेश भी अच्छी टीम है, वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती है.
उन्होंने फेंटा लगाया है इंडिया को, ठीक ठाक तरीके से लगाया है. कुछ थोड़ा बहुत सुकून पाकिस्तान को आया होगा कि इंडिया यहां बांग्लादेश से मैच हारा. भारत के लिए यह वेकअप कॉल है और यह इसलिए है क्योंकि आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते. आपने पाकिस्तान को हरा दिया, श्रीलंका को हरा दिया तो हम वर्ल्ड की बेस्ट टीम हैं. एशिया कप में छोटी टीमों ने दिखाया है कि वो आने वाले वर्ल्ड कप में ये आपको पेंचा डालेगी.”
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम इंडिया से फेंका बाहर