शोएब अख्तर ने विराट कोहली के टी क्रिकेट खेलने पर दिया विवादित बयान, कहा - &Quot;34 के हो गए है अब खेलना छोड़ देना चाहिए&Quot;
शोएब अख्तर ने विराट कोहली के टी क्रिकेट खेलने पर दिया विवादित बयान, कहा - "34 के हो गए है अब खेलना छोड़ देना चाहिए"

Shoaib Akhtar: क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट का वर्तमान समय में कोई किंग है तो वो हैं विराट कोहली। कोई भी प्रारूप हो विराट कोहली के बल्ले से रन निकलते ही हैं। टीम इंडिया पर जब-जब कोई मुसीबत आई है,दाएं हाथ के इस चैंपियन खिलाड़ी ने तब-तब आगे बढ़कर टीम को उस परिस्थिति से निकाला है बल्कि कई मुश्किल मैच जिताए हैं। उनकी प्रतिभा और कौशल को देखते हुए अक्सर उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी होती है।

तेज गति से रन बनाना हो या संयम के साथ-साथ बल्लेबाजी करनी हो,विराट दोनों कार्य करने में माहिर हैं। हालांकि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली को टी20 क्रिकेट छोड़ने को कहा है।

हाल ही में लगाया पहला टी20 शतक

&Quot;टी20 के लायक है ही नहीं&Quot; Shoaib Akhtar ने विराट कोहली के टी20 क्रिकेट खेलने का किया विरोध,कहा-उसका स्ट्राइक रेट वाहियात है
“टी20 के लायक है ही नहीं” Shoaib Akhtar ने विराट कोहली के टी20 क्रिकेट खेलने का किया विरोध,कहा-उसका स्ट्राइक रेट वाहियात है

विराट कोहली पिछले साल के आखिर तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और लंबे समय से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई थी। शतकों का यह सूखा पिछले साल एशिया कप में समाप्त हुआ और उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में अपना पहला शतक जड़ा। हालांकि स्वयं विराट को भी इस शतक का विश्वास नहीं हो रहा था। टी20 में उनके रिकॉर्ड की अगर बात करें तो विराट कोहली ने 115 अंतराष्ट्रीय मैचों की 107 पारियों में 52.7 की औसत से 4008 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 है जो अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले साल आया था।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, WTC के फाइनल मैच से जसप्रीत बुमराह समेत ये 3 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

“टी20 क्रिकेट छोड़ देना चाहिए”

&Quot;टी20 के लायक है ही नहीं&Quot; Shoaib Akhtar ने विराट कोहली के टी20 क्रिकेट खेलने का किया विरोध,कहा-उसका स्ट्राइक रेट वाहियात है
“टी20 के लायक है ही नहीं” Shoaib Akhtar ने विराट कोहली के टी20 क्रिकेट खेलने का किया विरोध,कहा-उसका स्ट्राइक रेट वाहियात है

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। कई बार शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) सार्वजनिक तौर पर कुछ ऐसा बयान दे देते हैं जिसके कारण उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट कोहली पर ऐसा बयान दे दिया है जिसने सबको चौंका दिया है। उन्होंने विराट कोहली को टी20 क्रिकेट छोड़ने तक की नसीहत दे डाली है। दरअसल  स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

“वह अभी 34 साल के ही हैं और यह खुशी की बात है कि वह अपनी फिटनेस पर बराबर ध्यान देते हैं। अगर ऐसा ही रहा तो कम से कम वह 6-8 तक क्रिकेट खेल सकते हैं। इतना सालों में अगर वह 30-50 टेस्ट मैच भी खेल लेते हैं तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक तो आ ही सकते हैं। बस देखने वाली बात यह होगी कि वह मानसिक तौर पर कितने स्वस्थ रहते हैं।

अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगा कि विराट को टेस्ट और वनडे पर ही ध्यान देना चाहिए। उन्हें टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। विराट काफी एक्साइटेड प्लेयर हैं। उन्हें टी20 क्रिकेट बेहद पसंद भी हैं लेकिन ऐसे कई मौके आते हैं जब आपको खेल से ज्यादा अपने शरीर के बारे में सोचना चाहिए।”

 

इसे भी पढ़ें:  बड़े मैच में बार-बार फ्लॉप हो रहे सूर्या से उठा राहुल द्रविड़ का विश्वास, बोले- टी20 फॉर्मेट में IPL की वजह से अच्छा खेल रहा है  

"