Shoaib Akhtar Predicts, These 4 Teams Will Dominate The Semi-Finals Of Champions Trophy 2025

Shoaib Akhtar : चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सेमीफाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। अख्तर ने तीन ऐसी टीमें बताई हैं जो इस बार सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आश्चर्यजनक रूप से एक ऐसी टीम का नाम बताया है जो सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्व क्रिकेट को चौंका सकती है। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक ऐसी टीम का नाम बताया है जो अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे टूर्नामेंट की पॉइंट टेबल पलट सकती है।

पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का CT पर बयान

Shoaib Akhtar

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल को लेकर अपनी भविष्यवाणी का खुलासा किया है। बता दें कि 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।

हालांकि हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। पाकिस्तान में होने वाले मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे।

तीन टीमों का लिया सेमीफाइनल में नाम

Shoaib Akhtar

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने तीसरी टीम के तौर पर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नाम लिया है।  शोएब अख्तर ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान सभी की निगाहें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत पर रहेंगी। इन तीनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है। पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, ‘अगर अफगानिस्तान के बल्लेबाज टूर्नामेंट के दौरान थोड़ी परिपक्वता दिखाते हैं, तो वह अप्रत्याशित परिणाम ला सकते हैं।’

भारत के खिलाफ जीतेगा पाकिस्तान

Shoaib Akhtar

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की संभावनाओं को लेकर भी उम्मीद जताई है। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के बारे में बात करते हुए अख्तर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 23 फरवरी को पाकिस्तान भारत को हरा देगा। आदर्श रूप से, भारत और पाकिस्तान को फाइनल मैच में एक-दूसरे का सामना करना चाहिए।’

पाकिस्तान की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए अख्तर (Shoaib Akhtar) ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में उम्मीद जताई। उन्होंने वनडे में उनके हालिया मजबूत प्रदर्शन पर प्रकाश डाला।

पाकिस्तान को बताया जीत का दावेदार

Shoaib Akhtar

उन्होंने इस आयोजन की मेजबानी के महत्व पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि घरेलू टीम फाइनल में पहुंचने के लिए इसका फायदा उठाएगी। अख्तर (Shoaib Akhtar) का आत्मविश्वास फॉर्म और राष्ट्रीय गौरव दोनों से उपजा है। अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “देखिए, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है।

पाकिस्तान ने हाल के दिनों में वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान मेजबान देश है और मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान फाइनल में भी पहुंचेगा।”

यह भी पढ़ें : इंडस्ट्री में पसरा मातम, पूजा करते हुए एक्टर की अचानक मौत, हार्ट अटैक ने उजड़ा घर