Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और हाल ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम को बड़े उलटफेरों का सामना करना पड़ा। इस खराब प्रदर्शन के चलते कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को भी काफी आलोचनों का सामना करना पड़ा रहा है। पाकिस्तान का लगभग हर पूर्व खिलाड़ी वर्तमान टीम की बुराई कर रहा है। इसी बीच महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आज़म और उन्हें कप्तान बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमकर लताड़ लगाई है।

Shoaib Akhtar ने लगाई लताड़

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

48 साल के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बाबर आज़म (Babar Azam) कप्तानी करने के लायक नहीं है। उन्हें कप्तान बनाने वाला कोई मुर्ख ही रहा होगा। अख्तर ने कहा,

“बाबर आजम को सबसे पहले कप्तान किसने बनाया? वो आइंस्टीन कौन था? मुझे उस व्यक्ति को जानना है। क्या वह (बाबर) इस पद के लिए योग्य है? क्या उसे कप्तानी के बारे में कुछ भी पता है? मैं कहता रहा हूं कि बाबर आजम कप्तान बनने लायक नहीं है।”

“क्या अब वो नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगा? उसे मैच जीतने होंगे, अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो वह टी20 टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएगा। मैं आपको अभी भी बता रहा हूं। अगर वह मैच खत्म नहीं कर सकता है, तो वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएगा। फ़िनिशर बाबर को सामने आना होगा।”

यह भी पढ़ें : ‘तुम भी पर्चा दिखा…..’ पाकिस्तान की संसद में भी हुई बाबर आज़म की थू-थू, दिग्गज नेता ने सरेआम उड़ाया मजाक

इमरान खान ने की थी सिफारिश

Imran Khan
Imran Khan

आपको याद दिला दें कि खुद इमरान खान ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने ही बाबर आज़म (Babar Azam) को कप्तान बनाने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा था, “मैंने बाबर को सिर्फ़ दो बार खेलते हुए देखा और तुरंत क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख से कहा कि आपको उसे कप्तान बनाना चाहिए, क्योंकि वह वर्ल्ड क्लास हैं। वह टैलेंटेड है और मैंने ऐसी प्रतिभा, तकनीक, स्ट्रोक प्ले और स्वभाव वाला खिलाड़ी नहीं देखा है।”

खराब रहा टीम का प्रदर्शन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के अपने पहले 2 मैचों में यूएसए और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बैक टू बैक मिली इन हारों के साथ ही हरी जर्सी वाली टीम का सुपर 8 में पहुंचने का सपना भी टूट गया। टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा। मगर कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 4 मैचों में 40.66 की औसत से 122 रन बनाए। यहां धयान देने वाली बात है कि 4 में से 3 मैच न्यूयॉर्क की पिच पर खेले गए, जहां बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस रहे थे।

यह भी पढ़ें : अरबों का मालिक होने के बाद भी मुकेश अंबानी ने लड़की को दिया धोखा, लाखों का लगाया चूना