Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा - &Quot;विराट ने जो छक्के जड़े......
IND vs PAK: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा - "विराट ने जो छक्के जड़े......

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को हुए भारत-पाक मैच में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनसे काफी प्रभावित हुआ है। बता दें कि इस दौरान कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद लंबी पारी खेली। इस मैच में विराट ने धीमी गति के साथ अपना गेम शुरू किया। उसके कुछ समय बाद वह जमकर पाक गेंदबाजों पर बरसे।

अब वहीं पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने  विराट कोहली का उदाहरण देते हुए पाक बल्लेबाजों को उनको अपनी बल्लेबाजी बेहतर करने की सलाह दी है।

Shoaib Malik ने विराट की पारी का दिया उदाहरण

Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा - &Quot;विराट ने जो छक्के जड़े......
Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा – “विराट ने जो छक्के जड़े…… 

टी20 वर्ल्ड कप में विराट के पारी का उदाहरण देते हुए शोएब (Shoaib Malik) कहते हैं,

“विराट ने जो छक्के जड़े, उन्हें देखिए। वह इस तरह से छक्के लगा रहे थे, जैसे कि वह पावर हिटर हो, जबकि वह ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं। लेकिन मैच में उन्होंने जितनी गेंदों का सामना किया तो उससे उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि गेंदबाज क्या करने वाला है और पिच किस तरह का बर्ताव कर रही है।”

वहीं शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने विराट का उदाहरण देते हुए पाक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैदर अली को टारगेट किया। बता दें कि हैदर अली इस मैच में 4 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए थे। वह बड़ा शॉट खेलने की वजह से लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार की कैच पर आउट हो गए थे।

मलिक ने हैदर अली को किया टारगेट

Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा - &Quot;विराट ने जो छक्के जड़े......
Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा – “विराट ने जो छक्के जड़े……

मलिक ने हैदर अली की गलती के बारे में बताते हुए आगे कहा,

“नए बल्लेबाज (हैदर अली) आए और उन्होंने (रोहित शर्मा) मिडविकेट को वापस भेज दिया। उनकी योजना साफ थी कि वह एक निश्चित लेंथ पर गेंद डालने वाले हैं। उस वक्त जरूरत थी कि स्ट्राइक रोटेट की जाए। आप इसी तरह से विकेट को समझ सकते थे और अंदाजा लगा सकते थे कि गेंदबाज किस लेंथ पर गेंदबाजी करेगा।”

शोएब नहीं बन पाए वर्ल्ड कप का हिस्सा

Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा - &Quot;विराट ने जो छक्के जड़े......
Ind Vs Pak: Shoaib Malik ने पाक खिलाड़ियों को विराट से बल्लेबाजी सीखने की दी सलाह, कहा – “विराट ने जो छक्के जड़े……
गौरततलब है कि पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) इस बार अपनी टीम की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बने है। घरेलू मैचों और PSL 2022 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह इस बार टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रह पाए है। हालांकि उनकी पूरी नजरे वर्ल्ड कप पर बनी हुई है और पाकिस्तान के हारने पर शोएब मलिक को भी बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़िये :

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...