WC 2023: क्रिकेट का रोमांच इस साल कई गुना बढ़ जाएगा, जब भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) का आगाज होगा। दुनिया की 10 धाकड़ टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका इस बार शिरकत करेंगी। राउंड रॉबिन फॉर्मैट के अनुसार इस बाद विश्व कप खेला जाएगा। सभी टीमों ने खिताब के लिए अपनी कमर कस ली। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) के आगाज में अब चंद दिन बाकी
भारत में होने वाले विश्व कप 2023 (WC 2023) के आगाज में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसकी शुरुआत होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। होस्ट टीम यानि भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला यानि फाइनल खेला जाएगा। सभी टीमें आईसीसी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
यह भी पढ़ें: ‘दुर्भाग्य से इस मैच में..’ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर भड़के रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात
इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास का फैसला
एक ओर जहां तमाम टीमें वर्ल्ड कप 2023 (WC 2023) की तैयारियों में जुटी हुई है, दूसरी ओर एक दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है। ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हैं। दरअसल बीते दिन भारत रवाना होने से पहले बांग्लादेश में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। शाकिब ने इस दौरान अपने संन्यास के सवाल का जवाब देखते हुए कहा बताया कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा-
“जहां तक अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है, मैं इस समय जो देख रहा हूं वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक है। टी20 प्रारूप 2024 विश्व कप तक है और बस इतना ही। जहां तक टेस्ट की बात है, यह जल्द ही हो सकता है , शायद विश्व कप के बाद,”
कुछ ऐसा रहा है इस क्रिकेटर का अंतराष्ट्रीय करियर
शाकिब अल हसन ने विश्व कप के दरमियां अपने संन्यास का ऐलान कर के तमाम क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी ला दी होगी। जाहिर है, इतना बड़ा खिलाड़ी जब इस खेल को अलविदा कहता है, तब क्रिकेट जगत का काफी नुकसान होता है। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 66 टेस्ट, 240 वनडे, व 117 टी20 मुकाबलों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उन्होंने 4454 रन बनाने के अलावा 233 विकेट चटकाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में शाकिब के नाम 7384 रन और 308 विकेट दर्ज हैं। साथ ही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 2382 रन बनाए और साथ-साथ 140 विकेट भी हासिल किए हैं। इस दिग्गज क्रिकेटर को दुनिया एक दिग्गज ऑलराउंडर के रूप में हमेशा याद रखेगी।