T20 World Cup 2024: आने वाला समय तमाम क्रिकेट फैंस के लिए काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं। पहली बार इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों ने इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। हालांकि इन सबके दरमियां एक धाकड़ क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।
इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पूर्व पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। उनकी टीम के एक धाकड़ क्रिकेटर ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। ये और कोई नहीं बल्कि दाएं हाथ के बल्लेबाज असद शफीक (Asad Shafiq) हैं। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है। बता दें कि उन्होंने लंबे समय से कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और वह टीम में वापसी की राहें तलाश रहे थे। शफीक तीनों फॉर्मैट में पाक टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: WPL 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, हैसियत से ज्यादा मिले करोड़ों रूपये
कुछ ऐसा रहा है उनक क्रिकेट करियर
असद शफीक (Asad Shafiq) ने साल 2010 में पाकिस्तान के लिए इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया। तब से लेकर अब तक उन्होंने 77 टेस्ट, 60 एकदिवसीय और 10 वनडे में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। टेस्ट में उन्होंने 38.19 की औसत से 4660 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। वहीं वनडे में उनके नाम 1336 रन दर्ज हैं। टी20 में इस खिलाड़ी 192 रनों का योगदान दिया हुआ है। इसके अलावा 191 फर्स्ट क्लास मैचों में शफीक ने 12042 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट क्रिकेट में उन्होंने 162 मुकाबलों में 5784 रन बनाए हैं।