Shocking-Revelation-Of-Dhanashree-Verma-And-Yuzvendra-Chahals-Divorce

Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों का तलाक हुआ है। जिसके बाद से दोनों के बारे में तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही है। इस बीच अब लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि दोनों के तलाक के पीछे की क्या वजह रही है। हालांकि दोनों ने अब तक अपने अलग होने की वजह नहीं बताई। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की असल वजह का खुलासा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं क्या है वो वजह।

इस वजह से टूटी Dhanashree Verma और चहल की शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vickey Lalwani (@iamvickeylalwani) 

सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को लेकर एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि एक सूत्र से जानकारी मिली है कि दोनों क्यों अलग हुए? पोस्ट में कहा गया कि यूजी और धनश्री दोनों ही बेहद अलग हैं और इसलिए वो कभी साथ रहे ही नहीं।

शादी के बाद चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच मतभेद होने शुरू हो गए थे। धनश्री हमेशा से चाहती थी कि चहल उनके साथ मुंबई में रहे। लेकिन हरियाणा में उनके माता-पिता रहते हैं। जिसके कारण चहल मुंबई शिफ्ट होने के लिए तैयार नहीं थे। उनकी यही बात धनश्री को पसंद नहीं आई और दोनों के बीच मतभेद होने लगे।

क्या चाहती थी Dhanashree Verma?

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal
Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal

इसी पोस्ट में आगे कहा गया कि एक दिन अचानक धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपना पैर किसी ऐसी चीज पर रख दिया था, जिससे यूजी कुर्सी से गिर पड़े और यूजी ये देखकर हैरान रह गए। उन्होंने धनश्री को समझने की कोशिश की कि वो क्या कहना चाहती हैं।

इसके बाद दोनों में इसको लेकर बात हुई और फिर बहस और लड़ाई भी हुई। पोस्ट के अनुसार धनश्री चाहती थी कि यूजी हरियाणा से मुंबई में शिफ्ट कर लें। दरअसल, शादी के बाद चहल और धनश्री हरियाणा में यूजी के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे और दोनों की लड़ाई का एक यही मेन कारण था, जिस वजह से ये शादी भी टूट गई।

चहल ने नहीं मानी Dhanashree Verma की बात

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal
Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal

इस दौरान युजवेंद्र चहल ने साफ किया कि वो अपने पैरेंट्स के संग ही रहेंगे और वहां से कही नहीं जाएंगे। हालांकि कपल या उनके परिवार वालों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है। अपने आधिकारिक बयान में दोनों ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से और अच्छे संबंधों के साथ अलग होने का फैसला किया।

बता दें कि बांद्रा फैमिली कोर्ट ने 20 मार्च को धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल के तलाक को मंजूरी दी। जोकि आईपीएल 2025 से ठीक पहले हुआ। बार एंड बेंच के अनुसार, चहल ने धनश्री को 4.5 करोड़ रुपये की एलिमनी देने पर सहमति जताई। उन्होंने पहले ही 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है और तलाक की कार्यवाही पूरी होने के बाद बाकी की राशि जल्द ही चुकाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: 10 मिनट का रोल और बन गई हीरोइन, कंगना रनौत की वो फिल्म जिसने जीत लिया सबका दिल