Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। फैंस से लेकर क्रिकेट दिग्गज तक उनके इस फैसले से हैरान है। वहीं, अब किंग कोहली के संन्यास पर भारत के पूर्व बल्लेबाज ने भी सवाल उठाए है। और बीसीसीआई को किंग कोहली के संन्यास का जिम्मेदार ठहराया है। तो आइए जानते है, आखिर क्या है पूरा मामल……
इस वजह से Virat Kohli ने लिया संन्यास

दअरसल आईपीएल 2025 के 58वें मैच के दौरान लाइव मुकाबले में भारतीय पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर चर्चा कर रहे है, इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई से कड़े सवाल पूछ लिए है। उन्होंने कहा कि ”विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन था वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे थे, लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं और बीसीसीआई का साथ नहीं मिला तो उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया। हालांकि, ये भी सच है कि वह काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म के लिए जुझ रहे थे, जिसके कारण उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना टेस्ट क्रिकेट करियर समाप्त कर दिया।”
लगातार फ्लॉप हो रहे थे किंग कोहली
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ा नाम है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई उपयोगी पारियां खेली है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कोहली ने अपने बीते 5 साल में भारत के लिए सिर्फ 3 शतक लगाए थे। वही बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था।
लगातार दो सीरीज में फ्लॉप होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से धमाकेदार पारियां खेलेंगे, जिसका संकेत उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक ठोककर दे दिया था, लेकिन इसके बाद की अगली 8 पारियों में वह फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 90 रन ही बना सके थे। यही कारण है कि उनकी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में भी जगह नहीं बन पा रही थी।
घरेलू क्रिकेट में भी हुए फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया दौरे में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और प्रथम श्रेणी मैच में दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरे इस दौरान भी किंग कोहली का बल्ला नहीं चला और वो 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन ही बना सके। कोहली को हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया था, जिसके बाद से ही कोहली की टीम इंडिया में जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद खबरें यह भी आईं कि चयनकर्ता ने कोहली को साफ कर दिया है कि उनकी जगह इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड में नहीं बन रही है, जिसके चलते हो सकता है कि उन्होंने टीम स्क्वाड ऐलान से पहले ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल का गुजरात टाइटंस के खिलाफ नया अवतार! मिली गेम-चेंजिंग जिम्मेदारी