Shreyas Iyer Became The Captain Of The Team Before Ipl 2025
Shreyas Iyer became the captain of the team before IPL 2025

Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं। और उससे पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा तेज है। आपको बता दें, आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर ने केकेआर की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीती थी। जिसके बाद आगामी सीजन के लिए केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

अब अय्यर (Shreyas Iyer) पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए है। ऐसे में खबर आ रही है कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट से पहले इस टीम की कमान संभाल ली है।

इस टीम के कप्तान बने Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

दरअसल, हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया है। जिसका इनाम अब उनको मिला है। आपको बता दें, अय्यर को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए भी मुंबई की कैप्टेंसी सौंप दी गई है। 21 दिसंबर से विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। जिसके लिए मुंबई टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी गई है।

बतौर कप्तान अय्यर का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद शानदार रहा है। बता दें, अय्यर की कैप्टेंसी में मुंबई खिताबी मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराकर चैंपियन बनी थी। यही वजह है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को फिर से टीम की कमान सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: अर्शदीप-शमी की वापसी, हार्दिक बनेंगे कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फाइनल

जबरदस्त फॉर्म में Shreyas Iyer

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

सैयद मुश्ताक अली (Shreyas Iyer) टूर्नामेंट में कप्तानी के साथ-साथ श्रेयस अय्यर ने बल्ले से भी खूब रंग जमाया था। बता दें, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 8 पारियों में 49.28 की औसत और 188 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 345 रन ठोके थे। टूर्नामेंट में श्रेयस की कप्तानी भी शानदार रही थी, जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हुई थी। विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज 21 दिसंबर से होना है।

इस दिन खेला जाएगा पहला मैच

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

पहले मैच में मुंबई की भिड़ंत कर्नाटक के साथ 21 दिसंबर को ही होनी है। पिछली बार हरियाणा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब को अपने नाम किया था। विजय हजारे ट्रॉफी को मुंबई ने आखिरी बार साल 2020-21 में जीता था। पिछले सीजन टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया था, जहां मुंबई को तमिलनाडु के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी-तिलक करेंगे ओपनिंग, संजू होंगे विकेटकीपर, ऐसी होगी इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम