Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं। इससे पहले आईपीएल 2024 में अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था। इसके बावजूद केकेआर ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया। केकेआर का यह फैसला फैंस के लिए भी हैरान करने वाला था।
वहीं अब श्रेयस अय्यर ने केकेआर छोड़ने पर पहली बार अपनी बात सामने रखी है। केकेआर के इस फैसले से हर कोई हैरान है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज करने के पीछे की बड़ी वजह अब सामने आई है।
KKR से रिटेन किए जाने पर Shreyas Iyer बोले
मीडिया से बात करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया की, “केकेआर से खेलते हुए मुझे इसमें जीतने पर काफी मजा आया। फैंस की संख्या काफी अच्छी थी और मैंने वहां बिताए हर पल का लुत्फ उठाया।”
उन्होंने (Shreyas Iyer) आगे बताया कि, “तो जाहिर है हमने आईपीएल चैंपियनशिप के तुरंत बाद बातचीत की थी। लेकिन कुछ महीनों तक कोई बातचीत नहीं हुई और रिटेंशन को लेकर भी ज्यादा प्रयास नहीं किए गए। मैं जो हो रहा था, उससे हैरान था। इसलिए, बातचीत की कमी के कारण हम ऐसी स्थिति में आ गए, जहां हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।”
श्रेयस अय्यर ने जाहिर की अपनी निराशा
रिटेन ना किए जाने के सवाल करने पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया कि,
“हां, जाहिर तौर पर निराश हूँ, क्योंकि जब आपके पास बातचीत की एक तय लाइन नहीं होती है। और अगर आपको रिटेंशन की तारीख से एक हफ्ते पहले चीजें पता चलती हैं। तो जाहिर तौर पर वहां कुछ कमी रह जाती है। इसलिए मुझे फैसला लेना पड़ा। जो लिखा है वह होना चाहिए। लेकिन इसके अलावा मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि शाहरुख सर, परिवार, उन सभी के साथ मैंने वहां जो समय बिताया। वह शानदार था और जाहिर तौर पर, चैंपियनशिप जीतना शायद मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा था।”
पंजाब टीम के लिए कप्तानी करेंगे श्रेयस
मेगा ऑक्शन के दौरान कई टीमों की नजर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर थी। अब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की टीम में है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2022 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस बार वह इससे ज्यादा सैलरी चाहते थे। वहीं अब पंजाब टीम ने उन्हें खरीदा है और वह उसके लिए कप्तानी करेगे।
यह भी पढ़ें : वो भारतीय खिलाड़ी जिसने शतक लगाने में कोहली को भी छोड़ा पीछे, लेकिन कोच गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं किया शामिल