Shreyas Iyer : वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार अंदाज में शतक लगा दिया है। यह शतक अय्यर के लिए बहुत खास रहा,क्योंकि वह चोट के कारण लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर थे,अब जाकर श्रेयस अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेलकर वापसी की है। श्रेयस अय्यर ने शतक लगाने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
अलग अंदाज में Shreyas Iyer ने मनाया शतक का जश्न
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबलें में शानदार शतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर अलग अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। श्रेयस अय्यर जब 99 के स्कोर पर खेल रहे थे तब उन्होंने जम्पा की एक गेंद पर सिंगल निकालकर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर ने हेलमेट निकालकर दर्शकों के सामने उत्साह में शेर कई तरह गरजना करते हुए दिखाई दिए फिर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद साथी खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को गले लगाकर अपने शतक का जश्न पूरा किया। श्रेयस के अलग अंदाज में जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
The moment Shreyas Iyer has completed Hundred. The Roar and celebrations says it all.
– Shreyas Iyer is back…!!!pic.twitter.com/CiEPbAz9xo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 24, 2023
Shreyas Iyer ने खेली शानदार पारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक लगाया,चोट से वापसी के बाद श्रेयस अय्यर कई यह पहली बड़ी पारी है। श्रेयस अय्यर ने इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की बड़ी पारी खेली। इस दौरान इन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। श्रेयस की इस पारी के बाद फैंस में भी भारी उत्साह देखने को मिला,वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रेयस अय्यर का इस तरह से फार्म में वापस आना टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत अच्छा संकेत है। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे थे अब मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छी पारियाँ खेलना शुरू कर दिया है। श्रेयस अय्यर के लिए उनके वनडे करियर का यह तीसरा शतक था।