Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरूआत 23 जनवरी से हो चुकी है। रणजी ट्रॉफी के इस चरण में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। लेकिन ये सभी स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए है।
इन सब के बीच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के दोहरे शतक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तो आइए जानते है अय्यर की इस पारी के बारे में विस्तार से….
Shreyas Iyer ने जड़ा दोहरा शतक
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घरेलू टूर्नामनेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। इन सब के बीच अय्यर की कंगारुओं के खिलाफ एक शानदार पारी चर्चाओं में आ गई है। 29 साल के श्रेयस अय्यर ने 2017 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ इंडिया A के लिए खेलते हुए तूफानी डबल सेंचुरी जड़ी थी।
यह भी पढ़ें: 22 वर्षीय बल्लेबाज ने रणजी को बनाया टी20 लीग का मैदान, तूफानी स्ट्राइक रेट से कर रहा है गेंदबाजों की ठुकाई
गेंदबाजों की जमकर धुनाई
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस वार्मअप मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 210 गेंदों पर 27 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 202 रन की विशाल पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.19 रहा। अय्यर की इस इनिंग की बदौलत इंडिया A ने 403 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह भले ही अभ्यास मैच का, लेकिन श्रेयस ने नाथन लॉयन, स्टीव ओकीफ, मिचेल मार्श और जैक्सन बर्ड जैसे खूंखार गेंदबाजों को रिमांड पर लिया।
ऐसा रहा मैच का हाल
इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इनिंग 469/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके बाद भारत ने 403 रन बनाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी संघर्ष दिखाया और दिन खत्म होने तक महज 4 विकेट गंवाए। ऐसे में मैच बराबरी पर समाप्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के करियर पर लगा फुल स्टॉप, अगले टी20 वर्ल्ड कप तक यह खूंखार खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान