Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऐसे में बीसीसीआई ने सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करने का फरमान सुनाया। नियमों के अनुसार हर टीम कम से कम एक अनकैप्ड खिलाड़ी समेत कुल 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। मगर इसी बीच आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फ्रेंचाइजी को छोड़ने के मन चुके हैं।
Shreyas Iyer छोड़ेंगे KKR
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम किया। टीम ने पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए शान से ट्रॉफी अपने नाम की। मगर अब सामने आ रही ताजा मीडिया रिपोर्ट्स से केकेआर फैंस काफी शॉक हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पर्पल जर्सी वाली टीम और श्रेयस अय्यर ने अपने रास्ते अलग – अलग कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, टेस्ट क्रिकेट में संभालेगा मोर्चा
इस टीम में होंगे शामिल
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उनकी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ा ऑफर दिया है, जिसे लेकर धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। मगर केकेआर ने श्रेयस को अपनी रिटेंशन लिस्ट से बाहर कर दिया है।
कोलकाता के पास रिटेन करने के लिए काफी सारे खूंखार खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में श्रेयस के जाने से बतौर खिलाड़ी उन्हें ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। मगर टीम को एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
KKR इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
कोलकाता नाइट राइडर्स की स्क्वाड काफी दमदार है। मगर वे अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं। अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उपलब्ध नहीं हैं, तो वे आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के रूप में दो हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ – साथ रिंकू सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकते हैं। वहीं, अनकैप्ड प्लेयर के रूप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: शादी के 4 महीने बाद ही मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा! खुशी में ‘रामायण’ में बांटी जा रही है मिठाईयां