Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत होने जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब उम्मीद की जा रही है कि वह वनडे क्रिकेट को भी जल्द अलविदा कह सकते हैं।
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वनडे टीम की अगली कमान किसे दी जाएगी, इसका फैसला लगभग हो चुका है। इस रेस में एक ऐसा खिलाड़ी सबसे आगे है, जो अब तक 70 ODI खेल चुका है।
Rohit Sharma का शानदार वनडे करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए अब तक 273 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.8 की शानदार औसत से 11,168 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92.8 का रहा। रोहित के नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने कई अहम मुकाबले जीते हैं और अब उनके संन्यास के बाद एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। उनकी लीडरशिप में टीम ने स्थिरता, अनुशासन और आक्रामकता तीनों का बेहतरीन संतुलन देखा।
यह भी पढ़ें-PSL 2025 में मचा हंगामा, भारत के हमले से घबराए ये 5 विदेशी क्रिकेटर छोड़ सकते हैं लीग!
ये खिलाड़ी बनेगा भारत का नया कप्तान
रोहित (Rohit Sharma) अगर वनडे से संन्यास लेते हैं तो उनकी जगह वनडे टीम की कप्तानी अब एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जाएगी, जिसने हाल ही में 70 वनडे मैच पूरे किए हैं। इस खिलाड़ी ने 65 पारियों में 48.2 की औसत और 100 की स्ट्राइक रेट से 2845 रन बनाए हैं।
उसके नाम 5 शतक और 22 अर्धशतक भी दर्ज हैं। यह आंकड़े उसकी निरंतरता और लीडरशिप काबिलियत को दर्शाते हैं। यहां बात हो रही है श्रेयस अय्यर की, जो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक अहम कड़ी रहे हैं।
अय्यर न सिर्फ रन बनाते हैं, बल्कि दबाव की स्थिति में भी टीम को बाहर निकालने का माद्दा रखते हैं। उन्हें घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है, जो उन्हें रोहित (Rohit Sharma) की जगह वनडे टीम का अगला कप्तान बनाने के लिए उपयुक्त बनाता है।
क्यों अय्यर ही सबसे सही विकल्प हैं
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह का संयम और लय दिखाई है, वह किसी भी कप्तान के लिए जरूरी गुण हैं। वह तकनीकी रूप से सक्षम हैं, आक्रामक भी हैं और रणनीतिक रूप से मैच की स्थिति को भांपने में माहिर हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं की नजर अब उन पर टिक गई है।
अब बस आधिकारिक ऐलान का इंतजार है, लेकिन संकेत यही दे रहे हैं कि वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को जल्द ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह एक नया लीडर मिलने वाला है—जो युवा है, तैयार है और खुद को साबित कर चुका है।
यह भी पढ़ें-IPL में धोनी के बाद अब ऋतुराज भी आउट, CSK की कप्तानी अब होगी इस खिलाड़ी के पास