Shreyas Iyer: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अय्यर ने रणजी ट्रॉफी एलीट के एक मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले से ओडिशा के खिलाफ यह दोहरा शतक जड़ा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 9 शानदार छक्के जड़े।
Shreyas Iyer ने ठोका दोहरा शतक
दरअसल मुकाबला मुंबई और ओडिशा के बीच खेला जा रहा है। मुंबई की पहली पारी के दौरान अय्यर (Shreyas Iyer) ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ा। श्रेयस ने 228 गेंदों का सामना करते हुए 233 रन बनाए। उनकी पारी में 24 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ भी 142 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेलने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। वहीं, उन्हे टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया दिया था।
ओडिशा के खिलाफ श्रेयस ने बनाए 233 रन
अब कुछ दिन पहले ही उन्हें (Shreyas Iyer) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और जूही चावला की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने रिलीज कर दिया। यह पहला मौका है जब किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अगले ही सीजन में चैंपियन कप्तान को रिलीज कर दिया हो। खैर, अय्यर ने इसका मातम नहीं मनाया और रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से जवाब देने का फैसला किया। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ शानदार अंदाज में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना किया, जबकि 24 चौके और 9 छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-सरफराज हुए बाहर, बुमराह बने कप्तान, पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई तैयार
रणजी में श्रेयस का लगातार दूसरा शतक
उनकी (Shreyas Iyer) पारी के दम पर ही मुंबई की टीम ने 550 से ज्यादा रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद वह अगला मैच नहीं खेल पाए, लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की और दिखा दिया कि वह मुश्किल वक्त में भी चमत्कार करने में माहिर हैं। इस पारी के साथ श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी का दावा भी ठोक दिया है।
टीम में वापसी को लेकर ठोका दावा
अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। लगातार दो शतक लगाकर अय्यर ने ना सिर्फ आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों बल्कि चयनकर्ताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लग सकती है। बता दें उन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया है। अब दूसरी टीमें अय्यर को खरीदना चाहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स उन पर बड़ा दांव लगा सकती है। अय्यर फॉर्म में हैं और आईपीएल में कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इसलिए उन्हें ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है।
IPL में श्रेयस को मिलेगी मोटी रकम
आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले इस तरह की बल्लेबाजी उन्हें (Shreyas Iyer) अच्छी रकम दिलाने में मदद करेगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पैसों को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। माना जा रहा है कि अब दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर उन्हें अपना कप्तान बना सकती है, क्योंकि उनकी (Shreyas Iyer) पूर्व फ्रेंचाइजी ने इस बार ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : नताशा ने भुलाई शर्म-ओ-हया, हार्दिक को छोड़ पराए मर्दों साथ मना रही हैं रंगरलियां, सामने आया प्राइवेट VIDEO