श्रेयस अय्यर हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर! ये विस्फोटक बल्लेबाज करेगा प्लेइंग Xi में रिप्लेस

Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy) के अपने अगले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। चूंकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, इसलिए इस मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम दिया जा सकता है। अय्यर की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में बदलाव की संभावना बन रही है, और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें –टूक टूक करने में माहिर है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, बाबर-रिजवान से भी धीमी बैटिंग के लिए है बदनाम

अय्यर को आराम, पंत की हो सकती है वापसी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हाल ही में अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे थे। टीम प्रबंधन उन्हें आराम देकर अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का विकल्प तलाश सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत का प्लेइंग XI में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। 

पंत लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और उनके लिए यह मुकाबला खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा, साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रेशर रहित मुकाबले में पंत को अपनी फॉर्म पाने में भी मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-सदमे में आया पूरा बॉलीवुड, फेमस एक्ट्रेस के सिर से उठा पिता का साया, इंडस्ट्री में छाया मातम

Shreyas Iyer का फॉर्म, पंत के लिए चुनौती

Shreyas Iyer

 

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अय्यर की तरह पंत को भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज और मैच जिताने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन ने पहले ही उन्हें एक भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया है। हालांकि, वनडे और टी20 में उन्हें निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। 

टीम संयोजन में बदलाव संभव

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम दिए जाने के बाद अगर पंत को मौका दिया जाता है, तो वह नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, अगर टीम उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी सौंपती है, तो केएल राहुल को बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेलना होगा। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए यह मैच बेहद अहम साबित हो सकता है। यदि वह इस मैच में अपनी फॉर्म और फिटनेस को साबित कर पाते हैं तो उनके लिए भी बेहतर होगा और वह टीम में अपनी स्थायी जगह पक्की भी कर सकेंगे।

पंत यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं, तो आगामी टूर्नामेंट में भी टीम प्रबंधन उन्हें लगातार मौके दे सकता है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इस मौके को किस तरह भुनाता है और पंत किस तरह अपनी वापसी को यादगार बनाते हैं।

यह भी पढ़ें –सरकार गिरते ही सामने आया अरविंद केजरीवाल का घिनौना चेहरा, तिहाड़ जेल में करवाते थे ये घटिया काम