Shreyas-Iyer-Out-Of-The-Race-For-Captaincy-Now-This-Player-Will-Become-The-All-Format-Captain-Of-Team-India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा, इस पर चर्चाएं तेज हो गई है। शुरुआत में श्रेयस अय्यर का नाम वनडे कप्तानी के लिए सामने आया था, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।

ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक अय्यर कप्तानी की रेस से बाहर हो गए हैं और किसी अन्य खिलाड़ी को वनडे टीम का नया कप्तान बनाने की तैयारी चल रही है। यही नहीं, माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसी खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है।

श्रेयस अय्यर कप्तानी की रेस से हुए बाहर!

Team India
Team India

दरअसल बीते कई दिनों से टीम इंडिया (Team India) के वनडे कप्तान को लेकर तमाम अटकलें सामने आ रही थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि श्रेयस अय्यर वनडे कप्तानी के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि बीसीसीआई अय्यर की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकते है।

यह भी पढ़ें: भारत को मिला नया वनडे कप्तान, रोहित शर्मा की जगह अब ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

ये खिलाड़ी बनेगा ऑल – फॉर्मेट कैप्टन

सामने आ रही ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रेस से बाहर हो गए हैं और युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाने की तैयारी है। यही नहीं, माना जा रहा है कि आने वाले समय में गिल को तीनों फॉर्मेट  की कमान सौंपी जा सकती है।

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई सचिव ने साफ किया कि अय्यर के नाम पर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई। ऐसे में उनकी संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाकर चयनकर्ताओं और बोर्ड का विश्वास जीता है। यही वजह है कि अब उन्हें रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की नई पहचान के तौर पर देखा जा रहा है।

नए अध्याय की शुरुआत

शुभमन गिल का चयन एक दीर्घकालिक योजना का हिस्सा माना जा रहा है। बीसीसीआई अब एक ऐसे कप्तान को स्थापित करना चाहती है जो आने वाले वर्षों तक टीम (Team India) को आगे ले जा सके। गिल युवा हैं, फिटनेस और तकनीक दोनों में मजबूत हैं और टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका अच्छा तालमेल भी देखा गया है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि गिल में विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह टीम को आगे खींचने की क्षमता है। उनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता और कप्तानी में शांति दोनों झलकते हैं। यदि उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाता है, तो यह भारतीय क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स, अभिषेक, गिल, तिलक, सूर्या, रिंकू, जितेश……

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...