Shreyas Iyer Played An Unbeaten Inning Of 202 Runs Against Australia, Hit So Many Fours And Sixes.

Shreyas Iyer :  इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस दौरान चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला अपने नाम किया है। इस सीरीज के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है, इसके बाद टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरान फैंस के बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एक मैच में  शानदार दोहरा शतकीय पारी की चर्चा की जा रही है।

Shreyas Iyer ने खेली शानदार पारी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों भारतीय टीम के टेस्ट स्क्वाड से बाहर है। हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में खेलते हुए नजर आएं थे लेकिन स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके है। इस बीच फैंस श्रेयस अय्यर की साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेली गई एक दोहरा शतकीय पारी खेली थी, जिसकी चर्चा फैंस के बीच बड़ी तेजी से हो रही है।

यह भी पढ़ें: ENG vs AUS: हैरी ब्रूक के शतक की आंधी में उड़ी कंगारू, 300 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के हाथों हुई तुड़ाई, हारी तीसरा ODI

बेहतरीन अंदाज में लगाया दोहरा शतक

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया टीम और इंडिया-ए के बीच खेले गए 3 दिवसीय टूर मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते हुए 210 गेंदो में 27 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 202 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में इनकी खूब तारीफ की गई थी।

कुछ इस तरह रहा था मैच का हाल

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

जैसा की हमने आपको 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एक टूर मैच में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए 202 रनों की कमाल की पारी खेली है। अगर हम इस पूरे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के 107 रन और शॉन मार्श के 104 रन की बेहतरीन पारियों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर पारी घोषित कर दिया था।

जवाब में भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के 202 रन नाबाद और के. गौतम के 74 रन की पारी के बाद 403 रन बनाया था। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के 110 रन बनाएं थे, इसी स्कोर पर मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 18 की शुरूआत से पहले सलमान खान को लगा बड़ा झटका, अचानक इन 5 सेलेब्स ने शो में आने से किया इनकार

"