Shreyas Iyer: आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। ईडन गॉर्डंस के ऐतहासिक मैदान पर खेला गया यह मुकाबला आखिरी गेंद तक चला और कोलकाता ने महज 1 रन से अपने नाम कर लिया। यह केकेआर की इस सीजन पांचवीं जीत है। वहीं, आरसीबी को सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बताया कि मैच के दौरान उनके क्या भावनाएं थी। साथ ही उन्होंने इस जीत का महत्त्व भी बताया।
जीतने के बाद क्या बोले Shreyas Iyer?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करीबी जीत हासिल करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“हम काफी सारी भावनाओं से गुज़रते हैं, शांत रहना मुश्किल होता है। इन दो अंकों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित था। मुझे लगता है कि प्रत्येक व्यक्ति को अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रसल आए और उन्होंने मैच का रुख बदल दिया। यह एक मजेदार खेल है, जब आपको 6 गेंदों पर 18 रन चाहिए होते हैं, तो गेंदबाज पर दबाव होता है। एक छक्का लगते ही गेंदबाज दबाव में आ जाता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी शांति बनाए रखें और बल्लेबाज को वहीं हिट करवाएं, जहां हम हिट कराएं।”
यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना
अपनी पारी को लेकर भी Shreyas Iyer ने कही बड़ी बात
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी पारी को लेकर कहा, “यह एक महत्वपूर्ण पारी थी। मैं अंत तक रुकना चाहता था और देखना चाहता था कि मैं कितने छक्के – चौके मार सकता हूं। मेरे साथ चल रहे खिलाड़ी स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। मैं इसी तरह आगे बढ़ना चाहता था।”
आपको बता दें कि कोलकाता ने अपनी पारी के दौरान पावर प्ले में ही 3 विकेट गवां दिए थे, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टिक कर बल्लेबाजी की और टीम के लिए सबसे अधिक रनों को योगदान दिया। उन्होंने 36 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात