Shreyas Iyer Received The Award In A Special Way, Went Viral On Social Media
Shreyas Iyer:  भारत ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मैच नंबर 21 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की लगातार अपनी पांचवी जीत दर्ज की। इसके साथ ही वे कीवी टीम को हटाकर खुद अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए हैं। यह रोमांचक मुकाबला काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। पहले गेंदबाजी करते हुए मेन इन ब्लू ने डेरिल मिशेल के शानदार शतक के बावजूद कीवी टीम को 273 रन पर रोक दिया। इसके बाद विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रन बनाकर टीम इंडिया (Team India) की झोली में अंकतालिका में दो अंक और डाल दिए।

वहीं, यह मुकाबला खत्म के बाद फील्डर ऑफ़ द मैच चुने जाने की परम्परा जारी रही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खास अंदाज में विजेता के नाम की घोषणा की।

Shreyas Iyer को मिला खास अवॉर्ड

Hpca Stadium
Hpca Stadium

धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच की शुरुआत में डेवोन कॉनवे को आउट करने के लिए शानदार कैच लपकने वाले श्रेयस अय्यर को ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ 9Fielder Of The Match) चुना गया। कीवी सलामी बल्लेबाज ने चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर फ्लिक किया, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने स्क्वायर लेग से अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।

वहीं, भारतीय फील्डिंग कोच ने श्रेयस को यह अवार्ड भी खास अंदाज में दिया। ‘फील्डर ऑफ द मैच’ के विजेता का खुलासा करने के लिए मैदान पर लगे स्पाइडर-कैम का इस्तेमाल किया। स्पाइडर-कैम जैसे ही विजेता खिलाड़ी का नाम लेकर पास आता गया वैसे ही खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ता चला गया।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड समेत इन 4 टीमों की सेमीफाइनल सीट हुई पक्की, पाकिस्तान सहित ये 6 टीम होगी बाहर, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

बीसीसीआई से शेयर किया मजेदार वीडियो

Fielder Of The Match
Fielder Of The Match

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सभी खिलाड़ी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान फील्डिंग कोच टी दिलीप धर्मशाला की मुश्किल आउटफील्ड पर अच्छी फील्डिंग करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), कोहली और मोहम्मद सिराज की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

इसके बाद वे फील्डर ऑफ़ द मैच के नाम की घोषणा करने के लिए सभी को मैदान पर लेकर जाते हैं और स्पाइडर-कैम के के जरिए विजेता के नाम का खुलासा करते हैं। उन्होंने कैमरे पर विजेता यानि श्रेयस अय्यर की फ्रेम की हुई तस्वीर टांग रखी थी, जिसे देख सभी भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हो गए और ख़ुशी से उछाल खुद करने लगे। इस पूरे वाकिए का वीडियो आज नीचे देख सकते हैं –

https://www.instagram.com/reel/CyugFmKocg5/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...