वहीं, यह मुकाबला खत्म के बाद फील्डर ऑफ़ द मैच चुने जाने की परम्परा जारी रही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खास अंदाज में विजेता के नाम की घोषणा की।
Shreyas Iyer को मिला खास अवॉर्ड
धर्मशाला के हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मैच की शुरुआत में डेवोन कॉनवे को आउट करने के लिए शानदार कैच लपकने वाले श्रेयस अय्यर को ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ 9Fielder Of The Match) चुना गया। कीवी सलामी बल्लेबाज ने चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर फ्लिक किया, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने स्क्वायर लेग से अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।
वहीं, भारतीय फील्डिंग कोच ने श्रेयस को यह अवार्ड भी खास अंदाज में दिया। ‘फील्डर ऑफ द मैच’ के विजेता का खुलासा करने के लिए मैदान पर लगे स्पाइडर-कैम का इस्तेमाल किया। स्पाइडर-कैम जैसे ही विजेता खिलाड़ी का नाम लेकर पास आता गया वैसे ही खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ता चला गया।
बीसीसीआई से शेयर किया मजेदार वीडियो
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सभी खिलाड़ी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान फील्डिंग कोच टी दिलीप धर्मशाला की मुश्किल आउटफील्ड पर अच्छी फील्डिंग करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), कोहली और मोहम्मद सिराज की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद वे फील्डर ऑफ़ द मैच के नाम की घोषणा करने के लिए सभी को मैदान पर लेकर जाते हैं और स्पाइडर-कैम के के जरिए विजेता के नाम का खुलासा करते हैं। उन्होंने कैमरे पर विजेता यानि श्रेयस अय्यर की फ्रेम की हुई तस्वीर टांग रखी थी, जिसे देख सभी भारतीय खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हो गए और ख़ुशी से उछाल खुद करने लगे। इस पूरे वाकिए का वीडियो आज नीचे देख सकते हैं –
यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया