Raksha Bandhan 2023: देशभर में आज (31 अगस्त) रक्षाबंधन का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन का प्यार भरा त्योहार बेहद खास रहा है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर धागा बांधती है और उससे अपनी रक्षा का वचन लेने के साथ एक-दूसरे का हमेशा साथ देने का वादा करते हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ ही क्रिकेट जगत में भी इसकी बड़ी धूम देखने को मिल रही है. हाल ही में रिंकू सिंह ने अपनी एक तस्वीर बहन के साथ साझा की.
दोनों भाई बहन इस त्योहार को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए. उनके अलावा कई और क्रिकेटर्स ने भी रक्षाबंधन 2023 (Raksha Bandhan 2023) के इस पवित्र त्योहार पर अपने फैंस को बधाई देते हुए विश किया. तो आइये डालते हैं इन खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन पर एक नजर..
अय्यर ने रक्षाबंधन को बनाया खास
दरअसल रक्षाबंधन 2023 (Raksha Bandhan 2023) एक ऐसा फेस्टिवल है जो भाई-बहन के प्यार, स्नेह का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाईयों को कलाई में धागा बांधती हैं और हमेशा उसका साथ निभाने का वादा करती हैं. इस दिन को भला क्रिकेटर्स मनाने से कैसे पीछे रह सकते हैं. टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और उनकी बहन श्रेष्ठा ने इस दिन को अपने अंदाज नें खास बना दिया.
इससे जुड़ा वीडियो अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि अय्यर अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी रक्षाबंधन श्रेयस अय्यर.
वीरेंद्र सहवाग और दीपक चाहर ने भी दी शुभमकानाएं
रक्षाबंधन 2023 (Raksha Bandhan 2023) के इस पावर पर्व पर टीम इंडिया के खतरनाक पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बहनों के साथ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो राखी बंधाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी अपनी बहन के साथ इस त्योहार के सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी ।सभी को रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएँ pic.twitter.com/XE9gD10n09
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 30, 2023
हरभजन सिंह- रिंकू सिंह ने भी मनाया रक्षाबंधन
इसके अलावा हरभजन सिंह ने अपनी बहनों के साथ इस त्योहार को काफी ज्यादा खास बना दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी साझा करते हुए रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी अपनी बहन के साथ इस दिन को खास अंदाज में मनाया और अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए उन्होंने इस त्योहार पर बहन के प्रति जमकर प्यार लुटाया.
Happy Rakhi sisters .. love you ❤️❤️ #RakshaBandan pic.twitter.com/BCpk8v1dDL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 30, 2023
यह भी पढ़ें: 49 चौके-10 छक्के, पाकिस्तान का एशिया कप में धमाकेदार आगाज़, नेपाल को 238 रनों से रौंदा, टीम इंडिया को दी चेतावनी