Shreyas Iyer : आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब बस दो महीने का समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ही श्रेयस अय्यर अपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने अपना शानदार खेल दिखाया है।
हाल ही में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए मुकाबले में अपने तूफानी शतक से सबके होश उड़ा दिए हैं। बता दें कि अय्यर ने मात्र 55 गेदों में नाबाद 114 रन ठोक डाले हैं।
Shreyas Iyer ने जड़ा तूफानी शतक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल ही में मुंबई की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक लगाया है। अय्यर की इस धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने कर्नाटक की टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। मुंबई की ओर से कर्नाटक की टीम को 383 रन का लक्ष्य दिया गया।
अपने शतक के दौरान अय्यर ने सिर्फ 51 गेदों में शानदार शतक ठोक डाला। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 5 चौके जड़े। जबकि हार्दिक तौमर ने भी शानदार 84 रन बनाए। वहीं इससे पहले उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद 130 रनों की पारी खेली थी।
मुंबई टीम के कप्तान हैं श्रेयस अय्यर
बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई की टीम के कप्तान हैं और मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए शतक से शुरुआत की। इससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल भी श्रेयर अय्यर की कप्तानी में ही मुंबई की टीम ने अपने नाम किया है।
IPL में इस टीम से खेलते नजर आएंगे श्रेयस अय्यर
वहीं आईपीएल 2025 की बात करें तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स से खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अय्यर का फॉर्म में होना पंजाब के फैंस के लिए शानदार खबर है। बता दें कि पंजाब की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके चलते वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ सरेआम किया लिपलॉक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AI जनरेटर VIDEO