Shreyas Iyer Scored A Double Century
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के लिहाज से भारत से लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मगर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खूंखार खिलाड़ी को इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी। मगर इसी बीच अय्यर के एक शानदार दोहरे शतक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।

अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। मगर इसके बावजूद उन्होने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गई। इसी बीच अय्यर की कंगारुओं के खिलाफ एक शानदार पारी चर्चाओं में आ गई है।

29 साल के श्रेयस अय्यर ने 2017 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ इंडिया A के लिए खेलते हुए तूफानी डबल सेंचुरी जड़ी थी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

जमकर लगाए चौके – छक्के

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस वार्मअप मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 210 गेंदों पर 27 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 202 रन की विशाल पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.19 रहा। अय्यर की इस इनिंग की बदौलत इंडिया A ने 403 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह भले ही अभ्यास मैच का, लेकिन श्रेयस ने नाथन लॉयन, स्टीव ओकीफ, मिचेल मार्श और जैक्सन बर्ड जैसे खूंखार गेंदबाजों को रिमांड पर लिया।

ड्रॉ हुआ मुकाबला

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इनिंग 469/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके बाद भारत ने 403 रन बनाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी संघर्ष दिखाया और दिन खत्म होने तक महज 4 विकेट गंवाए। ऐसे में मैच बराबरी पर समाप्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

"