&Quot;मेरे लिए पहले देश है&Quot; वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर ने अपना Ipl करियर लगाया दांव पर, भारत को जिताना चाहते हैं ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर अपनी पीठ की चोट के कारण खेल से दूर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट में उनको एक बार फिर पीठ में दिक्कत हो गई थी। जिसके बाद बीच मैच में स्कैन्स के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ा था। हालाँकि, इस दौरान उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई और उनको फिर से रीहैब जाना पड़ा है। वहीं इस पीठ के दर्ज से पार पाने के लिए अय्यर करवाने का सुझाव दिया गया, लेकिन विश्व कप के जुनून के चलते उन्होंने सर्जरी से मना कर दिया है।

सर्जरी से हो जाता इतना नुकसान

&Quot;मेरे लिए पहले देश है&Quot; वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर ने अपना Ipl करियर लगाया दांव पर, भारत को जिताना चाहते हैं ट्रॉफी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी सर्जरी अभी नहीं करवा रहे हैं। वह आईपीएल से ज्यादा विश्व कप खेलने पर फोकस कर रहे हैं। अगर श्रेयस अय्यर सर्जरी कराते हैं तो वह कम से कम 6 से लेकर 7 महीनों के लिए टीम से बाहर हो जाएंगे जिसके कारण वह वनडे विश्वकप का भी हिस्सा नहीं बन सकेंगे। इस कारण अय्यर अब बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का होस्ट इस साल ओर कोई नहीं बल्कि भारत ही कर रहा है। अक्टूबर-नवंबर के दौरान आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जाना है। इसके अलावा बात करें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आईपीएल खेलने की तो इस मुद्दे को लेकर अब तक किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। श्रेयस शायद आईपीएल का पहला हाफ (पड़ाव) खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले।

अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय करियर

&Quot;मेरे लिए पहले देश है&Quot; वर्ल्ड कप के लिए श्रेयस अय्यर ने अपना Ipl करियर लगाया दांव पर, भारत को जिताना चाहते हैं ट्रॉफी

गौरतलब है कि 28 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए अब तक 49 टी20, 42 वनडे तथा 10 टेस्ट मैच खेले हैं। टी20 में श्रेयस ने तकरीबन 30.7 की औसत और 136 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1043 रन कूटे हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 7 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। श्रेयस ने ओडीआई में 46.6 की एवरेज से शानदार 2 शतक तथा 14 अर्धशतक की मदद से कुल 1631 रन बनाए हैं। इसके साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस ने 41.6 की अच्छी औसत से कुल 666 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस क्रिकेटर के बल्ले से 1 शतक तथा 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- सूर्यकुमार यादव की इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बचाई लाज, 3 गेंद भी खेलना हुआ मुश्किल, 0 रन पर आउट होने की बनाई हैट्रिक

“हर हाल में हमें…”, ODI वर्ल्ड कप से पहले द्रविड़ पर नहीं लक्ष्मण पर जय शाह ने जताया भरोसा, टीम तैयार करने का दिया निर्देश