Shreyas Iyer: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। जबकि तीसरा मैच ड्रॉ हो गया है। अब इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जाना है।
भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 27 चौके 7 छक्के जड़ते हुए कंगारु गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है…
Shreyas Iyer ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन के चलते लगातार चर्चाओं में है। इसी कड़ी में अय्यर ने साल 2017 में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। आपको बता दें, इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी जिसमें अय्यर ने एक मैच के दौरान कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 27 चौके 7 छक्कों के साथ दोहरा शतक जड़ दिया था। बता दें, अय्यर ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 202 रनों की शानदार पारी खेल डाली थी।
यह भी पढ़ें: बीच सीरीज अचानक बदला टीम का कप्तान, 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई ज़िम्मेदारी
ऐसा रहा मैच का हाल
दरअसल ये मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ए के बीच खेला गया था। जिसमें इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़े और उसके बाद वो दोनों रिटायर हर्ट हो गए थे। कंगारू टीम के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली थी जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी।
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और कृष्णापा गोथम को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। श्रेयस ने 202 रन बनाए जबकि गोथम ने 74 रनों का योगदान दिया। जिसकी वजह से इंडिया ए ने 403 रन बनाए।
टीम इंडिया से चल रहे बाहर
आपको बता दें, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने साल 2024 श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। पिछेल साल उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्हेंने इसके बाद रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। जल्द ही उनको टीम इंडिया में वापसी करते हुए भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट