Shreyas Iyer'S Century Makes It Difficult For These 3 Players To Play In World Cup 2023

Shreyas Iyer: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने का फैसला कंगारू टीम खौलता पड़ गया। भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए।

हालांकि, बारिश से प्रभावित इस मुकबले में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस विधि के जरिए 33 ओवरों में 317 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। मगर मेहमान टीम 28.2 ओवरों में 217 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसके अच्छे प्रदर्शन के चलते तीन अन्य प्लेयर्स का टीम से पत्ता कट गया है।

Shreyas Iyer ने खेली शानदार शतकीय पारी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वो अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लगभग 8 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाड़ ग्रुप स्टेज में मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो तब सिर्फ 14 रन बना पाए। मगर रविवार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए उन्होंने अपनी वापसी का बिगुल फूंक दिया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

इन तीन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा था। हालांकि, ईशान किशन ने हाल ही में मध्यक्रम में कुछ अच्छी पारियां अवश्य खेली, लेकिन अब अय्यर की वापसी के साथ ही उनकी टीम से छुट्टी होना तय है। सिर्फ ईशान ही नहीं सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी टीम से पत्ता कट जाएगा।

दरअसल, श्रेयस ने पिछले कुछ सालों में मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट और कप्तान का भरोसा जीता है, जिसकी टीम काफी समय से तलाश कर रही थी। अब उनका वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में आना टीम इंडिया के ख़िताब जीतने के ख्वाब को परवाना चढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...