Shreyas Iyer'S Cricket Career Ended
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: टीम इंडिया 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच चेपॉक के मैदान पर मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड (Team India) में जगह ही है। मगर मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम में जगह नहीं बना पाए।

खत्म हुआ करियर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

29 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया था। इसके बाद वे चोटिल हो गए और फिर उन्हें स्क्वाड से ही ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद उम्मीद थी कि दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर श्रेयस बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अय्यर अब दिलीप ट्रॉफी के अब तक खेले दो मुकाबलों में अभी छाप नहीं छोड़ सके हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ छोड़ेंगे केएल राहुल, आईपीएल 2025 में RCB में होंगे शामिल, खुद दिया चौंकाने वाला बयान 

इस दिन लेंगे सन्यांस

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अय्यर एक – एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें फेयरवेल दिया जा सकता है।

ऐसा रहा है करियर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iye.) के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 811 रन बनाए हैं। इसके अलावा 62 वनडे मुकाबलों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47.47 की एवरेज से 2421 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, टी20 प्रारूप की बात करें तो अय्यर ने 51 मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर चुनेंगे टीम, नए कप्तान और उपकप्तान का होगा ऐलान

"