Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई यह भिड़ंत बारिश से प्रभावित रही, जिसके कारण ओवर कम कर दिए गए और दोनों टीमों ने 14-14 ओवर खेले। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने नौ विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में 98 रन बनाकर सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के बार कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते क्या बोले अय्यर….
Shreyas Iyer ने गेंदबाजों की तारीफ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, जिसके चलते उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 95 रन पर ही रोक दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह, मार्को जेनसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ की चौकड़ी ने आरसीबी के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और उनके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी टीम की गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे और मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उनकी जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे लिए एक बड़ा सबक…..’ घर में मिली लगातार तीसरी हार के बाद निराश नजर आए रजत पाटीदार, बताई हार की वजह
Shreyas Iyer ने इस खिलाड़ी की तारीफ
बेंगलुरु के खिलाफ जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने प्रेजेंटेशन में 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की तारीफ की है और कहा कि उन्होंने मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बताया कि, “हम सभी प्रकार के खेलों का अनुभव कर पा रहे हैं। हमारी रणनीति अलग नहीं थी, हम नए बल्लेबाज़ को सेटल नहीं होने देना चाहते थे। मार्को को पिच से अतिरिक्त बाउंस मिल रही थी और उन्होंने घातक गेंदबाज़ी की। हमें नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगी लेकिन गेंदबाज़ों ने परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढाला।”
इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मैच के हीरो रहे 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज नेहाल वढेरा कि तारीफ करते हुए कहा है कि, उनके जैसे खिलाड़ी होना टीम के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने दावा किया, “अर्शदीप से जब चर्चा हुई तो उन्होंने यही कहा कि हार्ड लेंथ को हिट करना मुश्किल है। वढ़ेरा जैसा बल्लेबाज़ लाइन अप में होना काफ़ी अच्छा है। चहल से मेरी चर्चा हुई थी और मैंने उनसे यही कहा कि वह एक मैच विनर हैं और उन्हें रक्षात्मक गेंदबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है। वह बाउंस बैक करना जानते हैं।”
यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों ने फिर कटाई RCB की नाक, घर पर लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से चटाई धूल