Shubhman Gill: इंडियन प्रीमियम लीग के 18 वें सीजन का नौवा मुकाबला गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराकर जीत लिया है। इस मैच को जीतने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) बेहद खुश नजर आए, और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की। इसी कड़ी में आइए जानते है जीत के बाद क्या बोले गिल….
Shubhman Gill ने कही ये बात

आईपीएल 2025 का नौवा मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी और प्रसिद्ध कृष्णा की दमदार गेंदबाजी के बदौलत अपने नाम किया है। मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कहा कि, “हमने यह पहले ही डिसाइड कर लिया था कि मुंबई के खिलाफ यह मैच हम काली मिट्टी वाली पिच में ही खेलेंगे।
जो कि हमारे लिए काफी अनुकूल भी रहा। जैसे-जैसे यहां गेंद पुरानी होती है वैसे-वैसे बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री मारना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से हमने पावरप्ले में अधिक रन बनाने की कोशिश की। हम सभी योजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं, कुछ चीजें आपके अनुकूल होती हैं, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है।”
इस गेंदबाज की तारीफ

इसके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे रशीद खान की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा कि, शायद ऐसा पहली बार हुआ हो कि रशीद अपना पूरा ओवर नहीं डाल पाए हो। आगे उन्होंने कहा कि हमने रशीद का ओवर अंत के लिए बचा कर रखा था। लेकिन बाकी के दो गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें वजह से रशीद को गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिल सका।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को उनके सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन ने 78 रन की धमाकेदार शुरुआत दी। पहली पारी में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में सफल रहा। बल्ले से तूफान मचाने वाली गुजरात की गेंदबाजी भी शानदार रही जिसके कारण मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी। और गुजरात ने यह मैच 36 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार, गुजरात टाइटंस ने 36 रन से रौंदा