Shubhman Gill ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
आईपीएल के पहले मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से अपने आईपीएल का आगाज किया और हार्दिक की कप्तानी वाली टीम ने सीएसके को पहले मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए और गुजरात के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के खिलाफ यह रन बनाने बिल्कुल आसान नहीं थे लेकिन गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए गुजरात को जीत दिला दी। आइए आपको बताते है बेहतरीन पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने इस मुकाबले को लेकर क्या कहा।
शुभमन गिल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में गुजरात की टीम को 179 रनों का लक्ष्य दिया जो बिल्कुल भी आसान नजर नहीं आ रहा था लेकिन भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने सिर्फ 36 गेंदों में शानदार 63 रन बनाए और पावरप्ले में ही उन्होंने गुजरात को 65 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया जिसके कारण गुजरात की स्थिति बेहद मजबूत हो गई। गिल ने इस मुकाबले की समाप्ति के बाद बताया कि वह आउट होने के बाद थोड़े से निराश थे क्योंकि वह अपनी टीम को खुद से जीत नही दिला सके लेकिन साथ में उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर कर दी की उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। शुभमन ने आगे बताया कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बहुत शानदार थी और उन्हें बस खराब गेंदों का इंतजार करना था। आइए इस शानदार जीत के बाद गिल ने और क्या बात कही।
शुभमन गिल ने अपनी टीम की जीत के बाद कही यह बात
शुभमन गिल (Shubhman Gill) और राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात ने अपने आईपीएल के कैंपेन की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। राशिद खान को जहा उनके शानदार खेल की वजह से मैन आफ द मैच चुना गया वही गिल की सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आएं। गिल ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,” जब दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तब लक्ष्य उतना बड़ा नही था लेकिन साथ में यह इतना आसान भी नहीं था इसलिए उन्होंने और उनके सलामी जोड़ीदार साहा ने यह सोच लिया था की शुरुआती ओवर में ही दोनो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास करेंगे और उसमे दोनो ने बल्लेबाजों ने सफलता पाई”।