टीम से निकाले गए Shubhman Gill को Icc ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼
टीम से निकाले गए Shubhman Gill को ICC ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼

टीम से निकाले गए Shubhman Gill को ICC ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल करते ही जा रहे हैं। शुभमन अभी दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर ही रहे हैं कि इसी बीच उन्हें आईसीसी (ICC) के 1 अवार्ड के लिए चयनित कर लिया गया है। शुभमन गिल के लिए ये उपलब्धि काफी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि बहुत कम समय में और पहली बार उन्होंने आईसीसी का यह अवार्ड जीता है।

शुभमन गिल को मिला आईसीसी का यह अवार्ड

Shubhman Gill को मिली बड़ी उपलब्धि, पहली बार जीता आईसीसी का यह अवार्ड, न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे को पछाड़ा∼
Shubhman Gill को मिली बड़ी उपलब्धि, पहली बार जीता आईसीसी का यह अवार्ड, न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे को पछाड़ा∼

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड के लिए शुभमन गिल के नाम का ऐलान कर दिया गया है। पहली बार ही शुभमन गिल का नाम इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था और उन्होंने इस अवार्ड को जीत भी लिया। ऐसा करके शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को भी पछाड़ दिया है।

गिल के बल्ले ने वनडे और टी-20 में मचाया धमाल

टीम से निकाले गए Shubhman Gill को Icc ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼
टीम से निकाले गए Shubhman Gill को Icc ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼

बीते कुछ दिनों में शुभमन गिल का वनडे और टी-20 फॉर्मेट में धमाल हम सब देख ही रहे हैं। पिछले महीने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने डेब्यू किया था और केवल 7 ही रन बना पाए थे। लेकिन उस सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया था।

इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने पहली मैच में 70, दूसरी मैच में 21 और तीसरी मैच में 116 रन बनाए थे। कमाल तो तब हो गया जब उन्होंने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 149 गेंदों में 208 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इतना ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के ही खिलाफ उन्होंने टी20 में एक मैच में सबसे ज्यादा 126 रन बनाने का खिताब अपने नाम कर लिया था।

शुभमन गिल का अब तक का करियर

टीम से निकाले गए Shubhman Gill को Icc ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼
टीम से निकाले गए Shubhman Gill को Icc ने दिया खास ऑवर्ड, तो तूफानी गेंदबाजी कर रहे सिराज रह गए खाली हाथ ∼

बता दें कि उन्होंने अब तक भारत के लिए केवल 6 t20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें कुल 202 रन बना सके हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 21 वनडे इंटरनेशनल मैच में कुल 1254 रन बनाए हैं। इसके साथ ही कुल 13 इंटरनेशनल टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 736 रन अभी तक निकले हैं। इतने छोटे से करियर में इतनी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने की बदौलत ही उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है।

 

ये भी पढ़े : नागपुर की पिच पर अभ्यास करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, लेकिन स्टाफ ने मैदान के साथ अरमानों पर फेरा पानी

WPL Auction 2023: पाकिस्तान को कूटने वाली जेमिमा रोड्रिग्स की ऑक्शन में चमकी किमस्त, इस टीम ने खजाना लुटा कर जोड़ा अपने साथ