Shubman Gill And Sara Tendulkar Came Close Again Photos Goes Viral

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी क्रिकेट लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं. एक्सर सारा तेंदुलकर का नाम उनसे जुड़ता रहा है. एक बार फिर दोनों के रिलेशन की खबरों ने सुर्खियों पकड़नी शुरू कर दी है. इसके पीछे की वजह दोनों की ओर से साझा की गई एक ही तस्वीर है. जो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा (Sara Tendulkar) की ये तस्वीर फिर दोनों के बीच एक बड़े कनेक्शन की ओर इशारा कर रही है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं.

गिल और सारा एक साथ देखा विम्बलडन मेन्स सिंगल्स का फाइनल

Sara Tendulkar-Shubman Gill Love Story

दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर ने बीते रविवार को हुए विम्बलडन मेन्स सिंगल्स के फाइनल मैच का एक वीडियो साझा किया. दोनों ने इस अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर साजा किया. गिल की बात करें तो उन्होंने अपनी स्टोरी पर वीडियो अपलोड किया था वो वेस्टइंडीज में होटल रूम की है.

इस दौरान उनके साथ इस मैच का आनंद लेते मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी नजर आए. ये तीनों ही खिलाड़ी विम्बलडन मेन्स सिंगल्स का फाइनल देख रहे थे. ये मैच लैपटॉप में चल रहा था. वहीं सारा तेंदुलकर ने भी घर में लगे टीवी का वीडियो बनाकर इंस्टा स्टोरी पर लगाया. उन्होंने भी इसका फाइनल मैच खेला.

सारा-गिल पहले ऐसा कर बटोर चुके हैं सुर्खियां

Sara Tendulkar Shubman Gill-1

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब दोनों इस तरह से अचानक लोगों के बीच सुर्खियों में आए हों. इससे पहले भी कई बार दोनों एक साथ सेम पोस्ट करके फैंस के बीच फंस चुके हैं. इससे पहले इसी साल की बात है जब फरवरी में दोनों की एक जैसी तस्वीर सोशल मीडिया  पर वायरल हुई थी. हालांकि दोनों की ओर से साझा की गई ये तस्वीर काफी पुरानी थी. लेकिन शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की यह तस्वीर एक ही कैफे की थी. इन दोनों ने ही इसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी. इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें काफी ज्यादा चर्चाओं में थी.

आपको बता दें कि सारा ने 5 जुलाई 2021 को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की थी. जकि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 14 फरवरी 2023 को सेम वैसी ही तस्वीर अपने अकाउंट से पोस्ट की थी. दोनों की यह फोटो एक ही कैफे की थी. ये कैफे लंदन का है. दिलचस्प बात यह थी कि दोनों एक ही स्टाइल में कॉफी पी रहे थे.

यह भी पढ़ें: डेवोन कॉनवे की आंधी में उड़ी एमआई, 17 रन से मुंबई को रौंदकर सुपर किंग्स ने दर्ज की रोमांचक जीत