शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज हैं जिसकी शानदार बैटिंग देख दुनिया मुरीद हो चुकी है। जी हां, शुभमन गिल ने तो एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज गिल ने शानदार शतक ठोक कर कोहराम मचा दिया। चार महीनों में सभी फॉर्मेट में चार शतक ठोक चुके गिल ने जता दिया है कि क्रिकेट की प्रतिभा उनमें समाई हुई है।
रिव्यू भी गया बेकार

ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 235 गेंदें खलकर 12 चौके तथा एक छक्का ठोक कर 128 रन बनाए। तीसरे दिन की शुरुआत से ही गिल आक्रामक रहे लेकिन, रोहित के आउट होने के बाद वे थोड़े धीमे पड़ गए। गिल ने सधी हुई बल्लेबाजी की और एक शानदार शतक ठोक धमाल मचाया। मगर लगातार खतरनाक बनते जा रहे शुभमन गिल को 79वें ओवर में नाथन लायन ने आउट कर दिया।
बता दें कि इस दौरान गिल ने एक रिव्यू भी लिया था, लेकिन वह पूरी तरह से नाकाम रहा। दरअसल ये नजारा भारत की पारी की 79वें ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला। जब ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए नाथन लायन ने जैसे ही गेंद डाली, तो ये बॉल टप्पा पड़ने के बाद सीधे अंदर की ओर टर्न हो गई। जिसको गिल समझने में भूल कर बैठे।
आउट होने के बाद की ये हरकत

इस शानदार स्पिन गेंद को रोकने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्ला घुमाया, मगर ये उन्हें छकाते हुए पैड से जा टकराई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की तो अंपायर ने भी तुरंत ही आउट करार दे दिया। वहीं गिल ने रिव्यू लिया, लेकिन डीआरएस में दिखा कि बॉल बल्ले से टच होकर नहीं गई थी। जिसके कारण गिल को आउट करार दिया गया। गिल के आउट होने के बाद मैदान के बीच गुस्सा जाहीर किया, गिल ने बैट को जोर पटका। जिसे देख कोहली भी हैरान रह गए। जिसके बाद शुभमन पवेलीयम की ओर लौट पड़े।
गिल के विकेट का वीडियो देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
इसे भी पढ़ें:- फिफ्टी से चूकने के बाद बुरी तरह झल्लाए केएस भरत, अपने ही सिर पर दे मारा बल्ला, वायरल हुआ गुस्से का VIDEO