Shubman Gill Becomes Captain In The First Odi Against England
Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज बुधवार ने होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। मगर इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे भी खेलने हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से यह एकदिवसीय सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इसी बीच खबर आ रही है कि पहले वनडे मैच में शुभमन (Shubman Gill) टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

Shubman Gill बने कप्तान

Shubman Gill
Shubman Gill

चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है और टीम की कमान उन्ही के हाथों में है। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी को पहले ओडीआई में रोहित शर्मा हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

गौरतलब है कि रोहित रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रहा हैं। वे गुरुवार से मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे, जबकि 30 जनवरी को उनका सामना मेघालय से होगा। ऐसे में 6 जनवरी को उनका इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। रोहित के स्थान पर उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की कमान संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम से किया गया बाहर, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जगह

बुमराह और जडेजा भी बाहर

Team India
Team India

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनका इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना संभव नजर नहीं आ रहा है। वहीं, रविंद्र जडेजा के स्थान पर टीम मैनेजमेंट वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल को आजमा सकता है। इतना ही नहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल को भी वनडे प्रारूप में डेब्यू करना का मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आइये इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

पहले ODI के लिए भारतीय की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म को नहीं मानती हैं करीना कपूर खान, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी…….