Shubman-Gill-Bowled-On-The-Most-Brilliant-Ball-Of-The-Tournament-Video-Went-Viral

Shubman Gill: टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। रोहित एंड कम्पनी ने ग्रुप स्टेज के अब तक खेले सातों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि, उन्हें ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले अभी और खेलने हैं, जिनमें से एक मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी है।

इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubaman Gill) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। मगर यह दोनों ही खिलाडी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। रोहित शर्मा कैच आउट हुए, जबकि शुभमन इस टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

केशव महाराज के जाल में फंसे Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

पहले पावरप्ले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के रूप में 1 विकेट गवांकर 91 रन बना लिए थे। उम्मीद थी कि शुभमन गिल (Shubaman Gill) और विराट कोहली इसी तरह से तेज गति से रन बनाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। पहला पावरप्ले ख़त्म होने के बाद अगले ही ओवर में शुभमन गिल चलते बने। उन्हें केसव महाराज ने अपने जाल में फंसाया।

गिल के आउट होने का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे भारतीय बल्लेबाज केशव महाराज की ऑफ स्पिन गेंद को पढ़ने में असफल रहता है। इस वाकिए का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह 

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दली नहीं कर पाए रोहित

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें कि हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा ने मैदान पर उतारते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने केवल 24 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बना लिए। मगर इसके बाद वे कगिसो रबाडा की एक गेंद को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों में खेल बैठे।

रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल (Shubaman Gill) ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर तेज गति से रन बनाने की कोशिश की मगर वे भी 24 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के के साथ 23 रन बनाकर आउट हो गए। फ़िलहाल बर्थडे बॉय विराट कोहली (53*) व श्रेयस अय्यर (39*) क्रीज पर डटे हैं और टीम इंडिया का स्कोर 29 ओवर के बाद 170/2 है।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 2 मैच खेलने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली जगह