Shubman Gill Had A Breakup In The Middle Of Ipl 2025, Told His Story Like A Jealous Lover

Shubman Gill: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुआ है। एक तरफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ का रास्ता लगभग तय कर लिया है, तो वही दूसरी तरफ गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। आपको बता दें, आईपीएल 2025 के बीच स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के ब्रेकअप चर्चा तेज हो गई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल का ब्रेकअप हो गया है। इन सब के बीच शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ पर बड़ा खुलासा किया है।

Shubman Gill का हुआ ब्रेकअप!

Shubman Gill
Shubman Gill

दरअसल बीते कई सालों से गिल (Shubman Gill) का नाम पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ता रहा है। हालांकि इसपर दोनों ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया। वहीं, अब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। जिसके बाद उनके ब्रेकअप की खबरें तब सामने आने लगीं। इन सब के बीच शुभमन गिल ने अपनी लव लाइफ पर बड़ा खुलासा किया है। गिल ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटर्व्यू में अपनी लव लाइफ पर कहा, “मैं पिछले 3 साल से भी ज्यादा समय से सिंगल हूं, मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ने की कई अटकलें और अफवाहें हैं, कभी-कभी यह इतना भद्दा होता है कि मैंने अपने जीवन में उस व्यक्ति को कभी नहीं देखा या उससे कभी मुलाकात नहीं की, जिससे मेरा नाम जोड़ा जा रहा है। अभी मेरा ध्यान अपने प्रोफेशन करियर पर है।”

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने खेला बड़ा दांव! बीच टूर्नामेंट अनसोल्ड ‘बेबी आश्विन’ को टीम में किया शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है नाम

सारा तेंदुलकर के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, जिनमें रिद्धिमा पंडित, अनन्या पांडे, सोनम बाजवा, और अवनीत कौर का नाम शामिल हैं। लेकिन गिल ने अपने इस बयान के साथ सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल सिंगल हैं।

हालांकि, कुछ वक्त पहले ये खबरें भी आई थी कि शुभमन अब अवनीत तो डेट कर रहे हैं। अवनीत और शुभमन को एकसाथ उनके दोस्तों के साथ वेकेशन एंजॉय करते हुए भी देखा गया था। उन्होंने गिल को उनके जन्मदिन पर विश भी किया था  इतना ही नहीं, अवनीत को कई बार क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करते देखा गया है। जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की अफवाहें ने जोर पकड़ा था।

आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन

शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे है।  उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। उसने 8 में से 6 मुकाबलों में बाजी मारी है और सिर्फ 2 मैचों में ही हार का सामना किया है। वहीं, गिल ने इस मुकाबलों में 43.57 की औसत से 305 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने ये रन 153.26 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हंगामा! BJP विधायक ने इस टीम पर लगाया मैच फिक्सिंग का सनसनीखेज आरोप, फ्रेंचाइजी का तगड़ा जवाब!