Shubman Gill Is Playing Part Time Cricket With This Foreign Team
Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को मोटा पैसा देता है। टीम इंडिया के प्लेयर्स को केवल एक मैच खेलने के लाखों रुपये मिल जाते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से होने वाली कमाई अलग है। मगर इसके बावजूद कुछ खिलाड़ियों का मन नहीं भरता और वे अधिक पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

गिल खेल रहे हैं पार्ट टाइम क्रिकेट

Shubman Gill
Shubman Gill

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी माना जाता है। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मगर इसी बीच बताया जा रहा है कि उन्होंने केन्या के लिए पार्ट टाइम क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर किये जा रहे इस दावे के कारण गिल को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आइये इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत

भ्रामक है खबर

Shubman Gill
Shubman Gill

दरअसल, केन्या के खिलाड़ी एस गिल के नाम से शेयर की जा रही खबर को भारतीय फैंस शुभमन गिल (Shubman Gill) समझ रहे हैं, जबकि उनका नाम सचिन गिल है। वे केन्या के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं। वे इस समय अगले क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सचिन ने केन्या के लिए अब तक खेल 5 मैचों में 24.25 की औसत से 97 रन बनाने के साथ 3 विकेट हासिल किए हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Shubman Gill

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो वे इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन दिखाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 मैचों की 4 पारियों में 54.66 की औसर से 164 रन बनाए। वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। यह सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत

"