Shubman Gill: टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले को 42 रन से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही शुभमन एंड कंपनी ने यह श्रृंखला 4 – 1 से अपने नाम कर ली है। रविवार को खेले गए आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167/6 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान 18.3 ओवर में महज 125 रन बनाकर सिमट गए।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इस पूरी सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने श्रृंखला खत्म होने के बाद उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अगले सीरीज को लेकर भी हुंकार भरी। आइये आपको बताते हैं कि शुभमन ने क्या कुछ कहा –
क्या बोले Shubman Gill?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा,
“काफी शानदार श्रृंखला रही। पहले मैच में मिली हार के बाद हमने जीत के लिए जो भूख दिखाई, वह काबिले तारीफ थी। बहुत से खिलाड़ी लम्बी फ्लाइट्स लेकर यहां पहुंचे थे, उन्हें परिस्थितियों के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं थी। मगर फिर भी जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया वह अद्भुत था।”
वहीं, श्रीलंका के खिलाफ अगले सीरीज को लेकर उन्होंने कहा, “मैं एशिया कप के लिए एक बार वहां (श्रीलंका) गया हूं, वहां जाकर खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।”
यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, युवराज सिंह की कप्तानी में जीता विश्व चैंपियंशिप ऑफ लिजेंड का खिताब
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की 58 (45) शानदार पारी की बदौलत 167/6 रन का स्कोर खड़ा किया। संजू के अलावा शिवम दुबे ने 26 (12) और रियान पराग ने 22 (24) रनों का योगदान दिया। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई। बीच के ओवरों में तड़िवनाशे मारुमानी (27) एवं डिओन मेयर्स (34) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें : टी20 के बाद ODI-टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करेंगे विराट कोहली, गौतम गंभीर की वजह से नहीं चाहते खेलना