Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है, जिसने क्रिकेट गलियारों में बहस छेड़ दी है। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। एशिया कप 2026 और ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में उपकप्तान की भूमिका निभा चुके गिल के बाहर होने से फैंस के साथ-साथ क्रिकेट दिग्गज भी हैरान हैं। अब इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने भी हिरानी जताई है।
Shubman Gill के बाहर होने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने जताई हैरानी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को जगह नहीं मिली है। अब बीसीसीआई के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने हैरानी जताई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को टी-20 विश्व कप 2026 की टीम से बाहर किए जाने को चौंकाने वाला बताया है।
पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ मीटिंग पर कहा कि गिल का नाम टीम में न देखकर उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। उन्होंने माना कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में गिल का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ यूके में खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन असाधारण था। पोंटिंग के मुताबिक, गिल का बाहर होना भले हैरान करने वाला हो, लेकिन यह भारतीय क्रिकेट में मौजूद गहराई और विकल्पों की ताकत को भी दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: ये 5 दिग्गज खिलाड़ी कभी नहीं खेले IPL, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने कही थी ये बात
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी-20 विश्व कप टीम में शामिल न किए जाने पर चयन समिति का पक्ष रखते हुए कहा था कि इसमें किसी खिलाड़ी की काबिलियत पर सवाल नहीं है। उन्होंने साफ किया कि खिलाड़ियों का चयन मौजूदा फॉर्म और टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर किया गया है। अगरकर के मुताबिक, सभी जानते हैं कि गिल कितने बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय उनके बल्ले से रन उतनी निरंतरता से नहीं निकल रहे हैं।
अगरकर ने भी याद दिलाया कि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी गिल का टीम में न होना दुर्भाग्यपूर्ण था, हालांकि तब भी टीम प्रबंधन ने अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ जाने का फैसला किया था। अगरकर ने कहा कि जब 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी जाती है, तो किसी न किसी बड़े नाम को बाहर रहना ही पड़ता है और मौजूदा परिस्थितियों में यह फैसला दुर्भाग्य से शुभमन गिल के खिलाफ गया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, नहीं मिलेगा एक मैच खेलने का मौका
