Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए साल 2025 बेहद खास साबित हो रहा है। टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले इस युवा बल्लेबाज़ को अब बीसीसीआई से बड़ा इनाम मिलने जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अपने नए कॉन्ट्रैक्ट में शुभमन गिल को A+ ग्रेड में प्रमेय करने की तैयारी कर रही है। यह प्रमोशन सिर्फ एक सम्मान ही नहीं, बल्कि उनके लगातार वर्षो से किए जा रहे मेहनती और दमदार प्रदर्शन की बड़ी पहचान है।
Shubman Gill को बीसीसीआई देगी बड़ा इनाम

दरअसल, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई अपने नए सेंट्रल अनुबंध में A+ कैटेगरी में शामिल करने पर विचार कर रही है। उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन, स्थिरता और टीम के प्रति योगदान को देखते हुए बोर्ड उन्हें शीर्ष ग्रेड का इनाम देने की तैयारी में है, जो उनके करियर के लिए बड़ा सम्मान साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की वजह से ‘धुरंधर’ को हुआ भारी नुकसान, इन 6 देशों में फिल्म हुई बैन
तीनों फॉर्मेट में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीते कुछ वर्षों में सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। ओपनिंग में स्थिरता, टेस्ट में लम्बी पारी खेलने की क्षमता, वनडे में लगातार रन बनाना और टी20 में आक्रामकता, इन सभी गुणों की वजह से उनकी गिनती टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में होने लगी हैं। यही कारण है कि चयन समिति और टीम प्रबंधन दोनों ही उन्हें आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की रीढ़ मान रहे है।
विराट, रोहित के बराबर मिलेगी सैलरी
शुभमन गिल (Shubman Gill) को A+ ग्रेड मिलने का मतलब है कि उनकी सालाना सैलरी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के बराबर हो जाएगी। इस ग्रेड में खिलाड़ियों को सालाना बड़ी धनराशि के साथ-साथ कई अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं। यह प्रमोशन किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि माना जाता है और यह साबित करता है कि वह टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।
🚨 SHUBHAM GILL TO A+ 🚨
– Shubman Gill likely to be in the A+ Category in the New Annual Contract of BCCI. [Kushan Sarkar from PTI] pic.twitter.com/k4N56PxH7T
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 10, 2025
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…… ज़िम्बाब्वे ने तोड़ा RCB का 49 का रिकॉर्ड, सिर्फ 35 रन पर ऑल आउट, वनडे क्रिकेट की इज्जत मिट्टी में…
