Team India : इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है,सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में भारत और पारी और 32 रनों के अंतर से हरा दिया। इसके बाद से फैंस के बीच इस बात की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है की लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
क्या Team India से बाहर होंगे शुभमन गिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) अगली टेस्ट सीरीज 25 जनवरी 2024 से 11 मार्च 2024 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ अपने देश में खेलेगी। मौजूदा समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल हो गए।
यह पहला मौका नहीं है जब इस फॉर्मेट में शुभमन का बैट खामोश रहा है। इससे पहले भी वेस्टइंडीज दौरे और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए थे। उनके इस लचर प्रदर्शन को देखते हुए फैंस का ऐसा मानना है की भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली सीरीज में उन्हे बाहर किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह?
25 जनवरी 2024 से शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच की 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो सकते है। फैंस द्वारा ऐसी संभावना बताई जा रही है,साथ उनका यह भी मानना है की भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस शृंखला में शुभमन गिल की जगह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर किए गए दिग्गज भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। चेतेश्वर पुजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट शृंखला से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे है।