Shubman Gill Once Again Rocked Ipl 2025, Reminded The Bowlers Of His Grandmother By Raining Fours And Sixes

Shubman Gill: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला आज सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आरआर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की तूफानी पारी के दम पर मेजबान टीम के सामने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन कूट डाले। इसी कड़ी में आइए जानते हैं शुभमन गिल की तूफानी पारी के बारे में विस्तार से….

Shubman Gill ने उड़ाया गर्दा

Shubman Gill
Shubman Gill

आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़त गुजरात टाइटंस से हो रही है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की तूफानी पारी के दम पर आरआर के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। इस मैच में गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चार छक्के और पांच चौकों की मदद से 50 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का था।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हुआ CSK का यह खिलाड़ी, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मान

29 गेंदों में ही पूरा किया अर्धशतक

Shubman Gill
Shubman Gill

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी का तीसरा ओवर करने आए युद्धवीर सिंह चरक के खिलाफ लगातार 2 चौके जड़ दिए है। आपको बता दें, 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया है। इस बीच उन्होंने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन और फिर बटलर के साथ 74 रन की शानदार साझेदारी भी की।

Shubman Gill आईपीएल करियर

Shubman Gill
Shubman Gill

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने साल 2018 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 112 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 109 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 3,600 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रन रहा है। अब तक के आईपीएल करियर में उन्होंने 100 से अधिक छक्के भी लगाए हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 384 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 2 स्पिनरों को मिला मौका, IPL 2025 में फ्लॉप होने के बावजूद कोच गंभीर हुए मेहरबान