Shubman Gill: आईपीएल 16 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 38.4 की औसत से 339 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में शुभमन गिल (Shubman Gill) सातवें पायदान पर हैं। जिस तरह की लय में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले मैचों में भी उनके बल्ले से जमकर रन बरसने वाले हैं। इसी बीच सोशल मीडिया उन्होंने एक शर्टलेस तस्वीर साझा की। इस तस्वीर को लेकर फैंस उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
शुभमन गिल ने इंटरनेट पर लगाई आग
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के उभरते सितारे के रूप में सामने आए हैं। अपनी तकनीक और कौशल के दम पर उन्होंने कम उम्र में ही कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। साथ ही वह पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। फिलहाल वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया उन्होंने एक शर्टलेस तस्वीर साझा की। इस तस्वीर को लेकर फैंस उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर भी एक वीडियो पोस्ट किया था जिसपर सारा को ट्रोल किया गया था।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े पर युवराज सिंह ने ठंड रखने की दी सलाह, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर फैंस ने सारा के लिए मजे
https://twitter.com/_VishwajitPatil/status/1654108896632651778?s=20
Hot jamai 🔥🦾🥂
— Yukti Singh (@yrs_666) May 4, 2023
https://twitter.com/ritik_____raj/status/1654101604940021762?s=20
girls to Gill – Excuse me, but you dropped something… my jaw.
— CricStox – Cricket का Stock Market 📈 (@CricStox) May 4, 2023
लगता गिल को किल करने वाली उनको दिख गयी है तभी तो इतना मुस्कुरा रहे हे #subhamangill #SaraAliKhan #SaraTendulkar #BCCI #ICC #IndianCricketTeam #SachinTendulkar #SaifAliKhan #kareenakapoorkhan @ShubmanGill
— Shivam Sagar (@ShivamS97113564) May 4, 2023
https://twitter.com/SameelKhan_08/status/1654115899501162497?s=20
Bahut 'Sara' muskra rhe ho Bhai
Lgta hai samne bahut 'Sara' log hai hai.@ShubmanGill #Sara #SARA #Sara— Maurya Tejash (@tejash_maurya) May 4, 2023
https://twitter.com/hemant_18_0/status/1654102638928199680?s=20
Jamai Babu Jab pehli baar sasural aate Hain 🥲
— $ambít (@SKDAgriMan) May 4, 2023
https://twitter.com/KARAN_S_7773/status/1654388852466012162?s=20