Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और ज़िम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच रविवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे भारत ने 100 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 234/2 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेजबान 18.3 ओवर में महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। अपनी टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

क्या बोले Shubman Gill?

Shubman Gill
Shubman Gill

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। दोबारा जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। अभिषेक और रुतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, विशेषकर पावरप्ले में जब गेंद घूम रही थी, वह आसान नहीं था। मगर अभी और रुतु ने शानदार साझेदारी की।”

“कल हम दबाव नहीं संभाल पाए थे। यह एक युवा टीम है और यह उनकी पहली इंटरनेशनल सीरीज है। हमें अभी तीन मैच और खेलने हैं। हमारे पास काफी ज्यादा विकल्प हैं, जो हमेशा अच्छा होता है।”

यह भी पढ़ें : 8 छक्के – 7 चौके, अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ी ज़िम्बाब्वे की टीम, महज इतनी गेंदों में जड़ी ताबड़तोड़ सेंचुरी

ऐसा रहा मैच का हाल

Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad
Abhishek Sharma And Ruturaj Gaikwad

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और स्कोरबोर्ड में 20 ओवर में 234/2 रन टांग दिए। अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 47 गेंदों पर 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। उनके अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने 77* (47) और रिंकू सिंह 22 (48) रन का योगदान दिया।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम महज 18.4 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई। वेस्ले मधेवीरे ने सबसे अधिक 39 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ भारत के लिए आवेश खान और मुकेश कुमार ने सबसे अधिक 3 – 3 विकेट, जबकि रवि बिश्नोई ने 2 एवं वाशिंगटन सुन्दर ने 1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

"