Shubman Gill : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने से पहले ही अपने टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भांडा फोड़ दिया है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब काफी कम दिनों का समय बचा हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत (World Cup 2023) अगले महीने 5 तारीख से होने जा रही है। वहीं, इस बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले शुभमन गिल ने अपने एक बयान में रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की हैं।
Shubman Gill ने रोहित शर्मा की तारीफ में कही ये बात
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी कप्तानी में खेलना एक अलग ही बात है। उन्होंने कहा की रोहित खिलाड़ियों को खुद के फैसले लेने की आजादी देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह कोचों से भी यही बात कहते हैं कि प्लेयर्स को मैदान पर अपने फैसले खुद लेने दें। गिल को हिटमैन की ये बात बतौर कप्तान और खिलाड़ी दोनों के रूप में बेस्ट लगती है। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों पर बात करते हुए कहा की हम इस मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं। हमने एशिया कप में काफी अच्छा किया और हमारी वर्ल्ड कप के लिए भी तैयारियां काफी अच्छी है।
World Cup 2023 का साल शुभमन गिल के नाम रहा है
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का साल अभी तक शुभमन गिल के नाम रहा है। उन्होंने इस साल अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 20 मुकाबले खेले हैं। जिनकी 20 पारियों में उन्होंने 72.35 की औसत और 105.03 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 2 शतक जड़ा है। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2023 में 1 दोहरा शतक और 5 अर्ध शतक भी जड़ा है।
यह भी पढ़ें : बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंच कर इन 3 कप्तानों ने जीती है टी20 ट्रॉफी, लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम भी शामिल