Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच को गुजरात ने 3 विकेट से अपने नाम किया। बारिश के कारण मुकाबले में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, जिसे लेकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया। आइये आपको बताते हैं कई उन्होंने क्या कुछ कहा –
क्या बोले Shubman Gill?

गुजरात की पारी के दौरान काफी बरसात देखने को मिली, जिसके कारण बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हुआ। मुकाबला खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। उन्होंने आगे कहा,
“बारिश के बाद बल्लेबाजी शुरू करने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन जीत हमेशा अच्छी लगती है। पावरप्ले में हमारा गेम प्लान अलग था, बारिश हो रही थी और माहौल ऐसा था जैसे टेस्ट मैच हो। पावरप्ले के बाद हम आक्रामक खेलना चाहते थे, लेकिन बारिश बार-बार आ रही थी। विकेट थोड़ा धीमा था, बारिश की वजह से शॉट्स मारना आसान नहीं था, तो हमने सोचा कि जब गेंद हमारी ज़ोन में आएगी, तब हम मारेंगे।”
गिल ने आगे कहा, “बीच में परेशानी हुई, हम एक समय आगे थे, मगर फिर 20 रन के बदले 4 विकेट खो दिए। फिर भी, ब्रमांड ने हमें आखिरी दो मिनट में मौका दिया और हमने उसे लपक लिया।”
गिल ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ
अपने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, “जब 150 का पीछा करते हुए मैच आखिरी गेंद तक जाता है, तब हर योगदान महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसी जीत आपको IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में आगे ले जाती है।”
राशिद के प्रदर्शन को लेकर कप्तान गिल ने कहा, “वो चोट से वापस आ रहा है, आसान नहीं है, उसने नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की थी और आज उसे अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगा।”