Shubman Gill: अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है तथा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके 99% ठीक होने का दावा कर दिया है। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मैच में उनके साथ ओपन भी करने वाले हैं। उनके ठीक होने की खबर से सोशल मीडिया पर हड़कंप मत चुका है, वह इस समय ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं।
Shubman Gill के लिए सारा तेंदुलकर ने भी किया ट्वीट
आपको बताते चलें की शुभमन गिल (Shubman Gill) के डेंगू बुखार से पीड़ित होने की खबर के बाद से ही तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीदें भी तोड़ चुके थे। लेकिन अब वह फिर से रिकवर होकर टीम में वापस आ रहे हैं। उनकी वापसी के बाद सभी क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। उन्होंने एक ट्वीट कर इसकी खुशी जाहिर की है।
He is back 🏏🇮🇳 #ShubmanGill 🤝💙 pic.twitter.com/mNEovgRt1M
— Sara Tendulkar (@imsaratendulkar) October 13, 2023
हालांकि पड़ताल में हमने पाया कि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का यह ट्विटर अकाउंट फेक है। कोई अन्य यूजर ही उनके नाम से ट्वीट कर रहा है। इस वायरस ट्वीट में यूजर द्वारा लिखा गया है कि ही इज बैक, शुभमन गिल (Shubman Gill) और उसके साथ एक नीले रंग के ‘दिल’ का इमोजी भी लगाया है। कई लोग इसे ही असली सारा तेंदुलकर का अकाउंट मानकर सच मान बैठे हैं और कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
IND vs PAK मैच में शुभमन गिल का खेलना हुआ तय
गौरतलब है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस वर्ल्ड कप 2023 के मैच में खेलने वाले हैं। इसका ऐलान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीती रात (13 अक्टूबर 2023) हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया था। उन्होंने बताया कि शुभमन गिल बीमारी से 99% ठीक है और आखिरी फैसला हम टॉस से पहले लेने वाले हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक वह बहुत खास रहा है। हाल ही में बीते सितंबर महीने में आईसीसी की ओर से उनको प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी दिया गया है। सितंबर में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम को एशिया कप 2023 भी जिताया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में भी जीत दिलाई थी।